×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: रामलला सहित चारों भाइयों की मूर्तियां आज शाम जाएंगी नए मंदिर में, रणदीप हुड्डा बोले- यह धार्मिक नहीं,बल्कि है सांस्कृतिक और विरासत कार्यक्रम

Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: भगवान रामलला की मूर्ति को आज 114 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके अलावा आज रामलला के मंडप की भी पूजा होगी।

Krishna Chaudhary
Published on: 21 Jan 2024 5:16 PM IST (Updated on: 21 Jan 2024 5:16 PM IST)
Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live
X

Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live (सोशल मीडिया) 

Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: आज यानी रविवार 21 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का छठा दिन है। भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आज भी कई विशेष अनुष्ठान होंगे। उनकी मूर्ति को आज 114 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके अलावा आज रामलला के मंडप की भी पूजा होगी।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवास, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक - अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती होगी।

इससे पहले शनिवार को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए। प्रातः भगवान् का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ। मन्दिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई। 81 कलशों से प्रासाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। प्रासाद अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास भी दिव्य हुआ। सायं पूजन एवं आरती हुई।

शुक्रवार को गर्भगृह में रखी गई थी प्रतिमा

शुक्रवार 19 जनवरी को श्रीरामलला की मूर्ति को मंदिर के गर्भगृह के अंदर रखा गया था। गुरूवार 18 जनवरी को घूंघट से ढकी हुई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई थी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवान की आंखें कपड़े के एक टुकड़े के पीछे छिपी हुई हैं, क्योंकि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रकट नहीं किया जा सकता है। उन्होंने खुली आंखों वाली मूर्ति की कई कथित तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नाराजगी जाहिर की और इसके खिलाफ जांच की मांग की है।

बताते चलें कि यह मूर्ति मैसूर के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरूण योगीराज ने बनाई है। नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सात दिनों तक चलने वाला अनुष्ठान 16 जनवरी से जारी है, जो कि कल यानी सोमवार 22 जनवरी को समाप्त होगा।

न्यूजट्रैक पर देखिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नव, भव्य और दिव्य राममंदिर के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी पल-पल की खबरें।

Live Updates

  • 21 Jan 2024 5:14 PM IST

    रणदीप बोले, यह एक धार्मिक नहीं,बल्कि सांस्कृतिक और विरासत कार्यक्रम है।

    Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ कल अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां वह मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, यह एक सांस्कृतिक और विरासत कार्यक्रम भी है।



  • 21 Jan 2024 5:06 PM IST

    धर्मेंद्र प्रधान ने दीपदान दीपावली समारोह में लिया भाग

    Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राम मंदिर समारोह के दिन 'दीपदान दीपावली' मनाने के लिए जलाए जाने वाले मिट्टी के दीयों की तैयारी में भाग लिया। ओडिशा के संबलपुर में हनुमान मंदिर के पास सोमवार को दीपदान दीपावली का आयोजन किया जाएगा। 



  • 21 Jan 2024 12:29 PM IST

    प्राण प्रतिष्ठा से पहले जयपुर में निकाली कलश यात्रा

    Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: राजस्थान में 22 जनवरी को होने वाले 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले जयपुर के मोती नगर डूंगरी गणेश मंदिर से राजा पार्क श्री राम मंदिर तक एक कलश यात्रा निकाली गई है। इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं में भाग लिया है।



     


  • 21 Jan 2024 12:25 PM IST

    RSS चीफ पहुंच लखनऊ

    Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आरएसएस चीफ मोहन भागवत रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गये हैं। वह सोमवार को अयोध्या में आयोजित हो रहे समारोह में भाग लेंगे।



     


  • 21 Jan 2024 12:16 PM IST

    भारत में खुले रहेंगे सारे बाजार, होगा प्राण प्रतिष्ठा का जश्न


    Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: राममंदिर में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा व्यापारिक समुदाय के बीच हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिल्ली एवं देश के सभी राज्यों के व्यापारी संगठनों ने कल 22 जनवरी के लिये अपने अपने बाज़ारों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बड़े स्तर पर व्यापक तैयारी की हुई हैं। यह सभी कार्यक्रम मार्केटों में ही होंगे, इसीलिए कल दिल्ली एवं देश के सभी बाज़ार खुले रहेंगे और व्यापारी आम लोगों के साथ श्री राम मंदिर का जश्न मनायेंगे। कैट महामंत्री प्रवीन खंडेलवार ने कहा कि 22 जनवरी को जहां दिल्ली में कल छोटे बड़े 2 हज़ार से अधिक कार्यक्रम होंगे तो वहीं देश भर में 30 हज़ार से अधिक श्री राम कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इस सदी का यह सबसे बड़ा दिन होगा जब एक ही दिन एक साथ इतने कार्यक्रम होंगे।

  • 21 Jan 2024 11:35 AM IST

    पार्किंग के लिए अयोध्या 51 स्थान चिह्नित

    Ramlala Pran Pratishtha Day 6 Live: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की पार्किंग के लिए व्यापाक इंतजाम किये जाए हैं। समारोह में और समारोह के बाद अयोध्या आने वाले लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए शहर में पार्किंग के लिए 51 स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन पार्किंगों में 22,825 वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इसके अलावा यहां पर किसी को भटकना न पड़े, इसके लिए पार्किंग स्थलों को गूगल मैप पर अपलोड कर दिए गए हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Content Writer

Krishna Chaudhary having four year experience of working in different positions during his Journalism. Having Expertise to create content in Politics, Crime, National and International Affiars.

Next Story