TRENDING TAGS :
Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम की मूर्ति का हो गया, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
Ram Mandir: केंद्रीय मंत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है।
Ram Mandir (Social Media)
Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए हिंदू संगठन और सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ लगी हुई है। दूसरी ओर राम मंदिर में प्रतिष्ठा के लिए तीन मूर्तियां बनायी गई थीं। जिसमें से एक का चयन होना था। हालांकि, अब प्राण प्रतिष्ठा के लिए भगवान श्रीराम की मूर्ति चयन कर लिया गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भगवान श्रीराम राम की एक तस्वीर शेयर करके जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार देर रात को एक तस्वीर शेयर की। केंद्रीय मंत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मूर्ति के चयन को अंतिम रूप दे दिया गया है। हमारे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति अयोध्या में स्थापित की जाएगी।
पीएम मोदी ने घरों में श्रीराम ज्योति जलाने की कर चुके हैं अपील
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पिछले साल 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या दौरे पर आए थे, इस दौरान उन्होने अयोध्यावासियों कोकरोड़ो रूपयों की कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं।