×

UP News: रामनवमी पर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए RPF की तैनाती

UP News: अयोध्या राम मंदिर में आये दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। वही इस बार रामनवमी मेले पर भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। रामनवमी के मद्दे नज़र लोगों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतज़ाम किए जायेंगे।

Newstrack          -         Network
Published on: 27 March 2025 1:16 PM IST
UP News: रामनवमी पर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए RPF की तैनाती
X

रामनवमी पर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था  (photo: social media )

UP News: अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाव के लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं। 30 मार्च से शुरू हो रहे रामनवमी के शुभ अवसर पर नगर निगम की तरफ से कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने हनुमानगढ़ी क्षेत्र, रामपथ मार्ग, रामकथा पार्क एवं धर्मपथ मार्ग नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित को पर्याप्त मात्रा में छाया की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये ।

उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी के पीछे वाले मार्ग पर सुलभ शौचालय के बगल स्थापित वाटर कियॉस्क के बगल शुद्ध पेयजल का साइन बोर्ड लगवाए जाने, धर्मपथ मार्ग पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा। निगम चैत्र रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए पादुका सेवा के कैम्प लगाए जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जोनल अधिकारी अयोध्या धाम अशोक कुमार, अपर नगर आयुक्त जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता जल, जयकुमार, अवर अभियन्ता अमित जायसवाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, राजेश कुमार झा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, विजयेन्द्र वर्मा एवं अन्य निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रामनवमी मेले पर भारी भीड़

अयोध्या राम मंदिर में आये दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। वही इस बार रामनवमी मेले पर भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। रामनवमी के मद्दे नज़र लोगों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतज़ाम किए जायेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ने बैरिकेडिंग और अन्य तैयारियां तेज़ कर दी हैं। वही रेलवे स्टेशन पर 220 कैमरे से प्लेटफार्म की निगरानी की जाएगी। आरपीएफ चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी। जगह जगह रामनवमी मेले को लेकर कार्य जारी है। अयोध्या धाम जंक्शन पर बल्ली और टीन से बैरिकेट कराया जा रहा है। स्टेशन पर निकास और प्रवेश के लिए द्वार बनाये जा रहे हैं। गेट पर बैग स्कैनिंग मशीन लगाए गए हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story