×

Ayodhya News: पूरे संसार में राम मन्दिर का डंका, ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने 'स्वार्ड आफ आनर' और नेशनल ने दी गोल्डन ट्राफी

Ayodhya News: ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने निर्माता को 'स्वार्ड आफ आनर' से नवाजा है और नेशनल सेफ्टी काउंसिल ने गोल्डन ट्राफी दी है। सुन्दरता, भव्यता, व्यवस्था, प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या, प्रसाद की उत्कृष्टता और दान -चढा़वे की बात में तो राम मन्दिर पहले ही सबसे आगे है, अब इस शौर्यमुकुट में एक और हीरा जड़ गया है।

NathBux Singh
Published on: 20 Dec 2024 6:21 PM IST
Ayodhya News ( Photo- Newstrack)
X

Ayodhya News ( Photo- Newstrack)

Ayodhya News: अत्यन्त कड़ी स्पर्धा में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण सुरक्षा के मामले में पूरी दुनिया में डंका बजा है। हर मानक में पंच तारांकित उपलब्धि के बाद स्पर्धा में राम मन्दिर शीर्ष पर रहा। इतने भव्य और सुघड़ निर्माण में हजारों श्रमिक और विशालकाय मशीनें लगी हैं। इनके बीच अहर्निश (रातों दिन) भारी-भरकम पत्थरों के साथ काम करते हुए अस्पताल तक पहुंचने वाली चोट-चपेट का शिकार कोई न हुआ। इसी के दृष्टिगत ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने निर्माता को 'स्वार्ड आफ आनर' से नवाजा है और नेशनल सेफ्टी काउंसिल ने गोल्डन ट्राफी दी है।

सुन्दरता, भव्यता, व्यवस्था, प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या, प्रसाद की उत्कृष्टता और दान -चढा़वे की बात में तो राम मन्दिर पहले ही सबसे आगे है, अब इस शौर्यमुकुट में एक और हीरा जड़ गया है। बताते चलें, पारम्परिक नागर शैली में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का क्षेत्रफल 380 (पूरब- पश्चिम) गुणे 250 फिट तथा उंचाई 161 फिट है। यह मन्दिर 392 स्तम्भों एवं 44 कपाटों वाला है। मन्दिर पूर्वाभिमुखी है और सिंहद्वार 32 सीढ़ियों के साथ है। श्रीराम जन्मभूमि को राजस्थान के बंशी पहाड़पुर पत्थरों (लगभग पंद्रह लाख क्यूबिक फीट) से बनाया जा रहा है। इसी 11 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र के अनुसार जून 2025 तक मन्दिर का निर्माण पूर्ण होने की आशा है।

विदित हो कि ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण करती है। निर्माण की प्रक्रिया स्थलीय क्रिया-कलाप,कार्य में प्रयोग की जा रही मशीनें, उनका संचालन, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, कार्यस्थल पर अनुशासन आदि बातों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया जाता है। इन सारे मानकों में पंच तारांकित उपलब्धि के उपरान्त ही कोई निर्माण स्पर्धा में सम्मिलित हो पाता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन के बीच निर्माण में निरन्तरता सामान्य नहीं है। किन्तु प्रारम्भ से ही सम्पूर्ण सावधानी रखी गई और परमात्मा की कृपा से सब अच्छा-अच्छा होता रहा। टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई)के सहयोग से मन्दिर निर्माण के लिए उत्तरदायी एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को नेशनल सेफ्टी काउंसिल ने गोल्डन ट्राफी प्रदान की है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह भी रही कि पांच सौ साल के संघर्ष के बाद प्रारम्भ हुए मन्दिर निर्माण में 15 लाख मिलियन घंटे से भी अधिक का मानव श्रम अपने आप में रिकार्ड है।

यह भी उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में पांच मंडप हैं। ये हैं नृत्य मंडप,रंग मंडप,सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप । पास में ही ऐतिहासिक कुआं 'सीता कूप' है। दक्षिणी पश्चिमी कोने की ओर कुबेर टीला है जिस पर गीधराज जटायु की मूर्ति स्थापित की गई है। मन्दिर की नींव चौदह मीटर मोटी सीमेंट की परतों वाली है जो मजबूत चट्टान का आभास देती है। पूरे निर्माण में कहीं लोहे का प्रयोग नहीं है। धरती की नमी से रक्षा के लिए इक्कीस फिट ऊंचा प्लिन्थ (आधार) ग्रेनाइट से तैयार किया गया है। राम मन्दिर का सीवेज और पानी का अपना ट्रीटमेंट प्लांट है। आग पर नियंत्रण हेतु अपनी जल आपूर्ति प्रणाली है। केवल मन्दिर परिसर के लिए पावर स्टेशन है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story