TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: 29वें दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ रिहर्सल, शोभायात्रा निकाली गई

Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थित डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 20 सितम्बर को होने वाले 29वें दीक्षांत समारोह को लेकर 11 बजे पूर्वाह्न फाइनल रिहर्सल किया गया।

NathBux Singh
Published on: 19 Sept 2024 6:44 PM IST
Rehearsal for the 29th convocation ceremony at Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University
X

डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 29वें दीक्षांत समारोह को लेकर हुआ रिहर्सल: Photo- Newstrack

Ayodhya News: डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 20 सितम्बर को होने वाले 29वें दीक्षांत समारोह को लेकर 11 बजे पूर्वाह्न फाइनल रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में दीक्षांत के सम्मानित सदस्यों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डोगरा रेजिमेंट के आर्मी बैंड धुन के साथ शोभायात्रा स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह के लिए प्रस्थान किया।

कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम, पर्यावरण गीत व कुलगीत से की गई। इस दौरान कुलपति द्वारा कुलाधिपति को पुस्तक ग्रन्थ एवं स्मृति चिन्ह भेंट करने का पूर्वाभ्यास किया। कुलपति प्रो. गोयल द्वारा स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्रों को दीक्षोपदेश का पूर्वाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात कुलपति द्वारा स्वर्णपदक छात्रों को स्वर्णपदक वितरण का क्रमशः अभ्यास कराया गया। इस दीक्षांत समारोह के आकर्षक विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चें एवं अन्य जनपद की आगंनबाड़ी कार्यकत्री होगी। इनकों समिति के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में मंच पर किट प्राप्त करने का पूर्वाभ्यास किया।


कार्यक्रम का सफल संचालन का पूर्वाभ्यास प्रो. एसएस मिश्र द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डा. अंजनी कुमार मिश्र ने किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया गया। फाइनल रिहर्सल के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, कार्यपरिषद सदस्य एवं विद्यापरिषद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि 29 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनेस्को एमजीआईईपी, महात्मा गांधी शांति एवं सतत् विकास शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के चैयरमैन प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी रहेगी। कुलपति ने बताया कि भारत सरकार के डिजी लाकर में सत्र 2023-24 के दो लाख 228 उपाधियां कुलाधिपति के कर कमलों से अपलोड किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में कुल 102 छात्र-छात्राओं को 116 स्वर्णपदक प्रदान किए जायेंगे। जिनमें कुलपति स्वर्णपदक 33 एवं कुलाधिपति स्वर्णपदक 66 तथा दानस्वरूप स्वर्णपदक के रूप में 17 पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 170 पीएचडी उपाधि दी जायेगी।

दीक्षांत निमंत्रण कार्ड के बिना समारोह में प्रवेश वर्जित

विवि के मीडिया प्रभारी डा. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह प्रातः 11 बजे के स्थान पर अब 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा। सभी स्वर्णपदक एवं उपाधिधारक छात्र-छात्राओं व आमंत्रित आगंतुकों को हर हाल में 9:30 बजे तक स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में स्थान ग्रहण कर लेना होगा। 10 बजे के बाद प्रवेश रोक दिया जायेगा। परिसर में दीक्षांत निमंत्रण कार्ड के बिना समारोह में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी को अपना एक परिचय-पत्र लाना अनिवार्य होगा। दूसरी ओर परिसर में दो पहिया वाहनों की पार्किंग अधिष्ठाता छात्र कल्याण भवन के नीचे से लेकर श्रीराम शोधपीठ तक की जायेगी। वही चार पहिया वाहन अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से लेकर दीक्षा भवन तक की जायेगी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story