×

Ayodhya News: डम्परों की भिड़न्त में लगी भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत

Ayodhya News: हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर करीब कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर डंपरों को सड़क से हटवाया। इसके बाद ट्रैफिक बहाल कराया गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 2 April 2025 10:10 AM IST
Ayodhya News: डम्परों की भिड़न्त में लगी भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत
X

डम्परों की भिड़न्त में लगी भीषण आग   (photo: social media )

Ayodhya News: अयोध्या में तीन डंपरों के आपस में टकरा जाने से दो डंपरों में जबर्दस्त आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो जाने की जानकारी मिली है। आग इतनी भयानक थी कि फंसे हुए दोनों लोगो बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही उनकी तड़प कर मौत हो गई। हादसे के बाद कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मी जबतक मौके पर पहुंचे दोनों डंपर पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस को एक डंपर से दो शव मिले हैं। हादसे के शिकार दोनों लोग इतनी बुरी तरह जले थे कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा सुबह रायबरेली नेशनल हाईवे पर सेवरा मोड़ के पास हुआ।

हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर करीब कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर डंपरों को सड़क से हटवाया। इसके बाद ट्रैफिक बहाल कराया गया। बताया जा रहा है कि इन डंपरों में गिट्टी लदी हुई थी। मृतकों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। दोनों वाहन स्वामियों को सूचना दे दी गई है।

दोनों डंपरों में भीषण आग

जानकारी के मुताबिक एक डंपर ने जब अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे दो और डंपर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों डंपरों में भीषण आग लग गई। जब तक लोग कुछ कर पाते आग तेजी से फैल गई और थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन भीषण आग के चलते कोई कुछ नहीं कर सका। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आकर स्थिति को सम्हाला।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story