×

Ayodhya News: 14 कोसी परिक्रमा की तैयारी पूरी, आज अक्षय नवमी के मौके पर होगी शुरू

Ayodhya News: जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ विगत देर रात्रि में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अफीम कोठी के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य को देखते हुए उसे शीघ्र पूर्ण कर परिक्रमा मार्ग को बेहतर करने के निर्देश दिये।

NathBux Singh
Published on: 8 Nov 2024 8:23 PM IST (Updated on: 9 Nov 2024 8:35 AM IST)
Preparations for 14 Kosi Parikrama in final stage , will start tomorrow on the occasion of Akshaya Navami at 6:32 pm
X

14 कोसी परिक्रमा की तैयारी अंतिम चरण में, कल अक्षय नवमी के मौके पर शाम 6:32 से होगी शुरू: Photo- Newstrack

Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा की तैयारी अंतिम चरण में, कल अक्षय नवमी के मौके पर शाम 6:32 से 14 कोसी परिक्रमा शुरू होगी। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व डीएम चंद्र विजय सिंह अपनी टीम के साथ लगातार परिक्रमा पथ का भ्रमण कर रहे हैं। परिक्रमा पथ पर बालू डालकर पथ को सुलभ बनाया जा रहा है, परिक्रमा पथ पर 12 स्वास्थ्य कैंप बनाए जा रहे हैं।

बता दें कि इस दौरान 24 घंटे पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। 15 स्ट्रैटेजिक पॉइंट पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले सभी प्राइवेट चिकित्सालय को अलर्ट किया गया है। 24 घंटे अस्पताल खुले रहेंगे। आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा के लिए 50 बेड आरक्षित, 20 मेडिकल कॉलेज में, 20 जिला अस्पताल में, 10 बेड श्रीराम अस्पताल में आरक्षित किए गए हैं।

प्रशासनिक सुविधाओं के अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी परिक्रमा पथ पर जगह-जगह स्वास्थ्य कैंप व सेवा कैंप लगाएंगी। भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली परिक्रमा होगी। उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है।

जिलाधिकारी ने किया 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ विगत देर रात्रि में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने अफीम कोठी के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य को देखते हुए उसे शीघ्र पूर्ण कर परिक्रमा मार्ग को बेहतर करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पाया कि वहां पर विद्युत तार भी काफी नीचे तक लटक रहे है उसको भी सही करने के निर्देश दिये। अफीम कोठी से बहादुरगंज तक आते हुये उन्होंने पाया कि रास्ते में कई स्थानों पर कूढ़ा का ढेर लगा है, जिसको उन्होंने तत्काल साफ कराते हुये अनवरत सफाई रखने के निर्देश दिये। बहादुरगंज के पास बेरिकेटिंग व मार्ग पर बालू डालने, रास्ते में ढीले तारों व विद्युत तारों को ठीक करने व विद्युत पोलों को कवर करने के निर्देश दिये गये।

डीएम ने राजघाट के पास रास्ते में कीचड़ व बह रहे पानी को देखते हुये नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इसको शीघ्र बेरीकेटिंग व बालू डालकर श्रद्वालुओं के लिए आवागमन के लिए सुगम बनाया जाए। उन्होंने झुनकीघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिये और मिट्टी डालकर समतल करने को कहा।

दीनबन्धु चिकित्सालय के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करते हुये मार्ग पर बालू व मिट्टी डालने के निर्देश दिये। कांशीराम कालोनी के पास बेरीकेटिंग व मार्ग पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिये जिससे धूल न उड़े तथा सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था, मोबाइल टायलेट, चिकित्सा कैम्प आदि को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कल 9 नवंबर से, 14 कोसी परिक्रमा को लेकर रूट डायवर्ट

चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर वाह्य जनपदीय यातायात डायवर्जन प्लान दिनांक 09.11.2024 को समय 12:00 बजे (दोपहर ) से दिनांक 10.11.2024 को 18:00 बजे (सायं) तक जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर)

1. जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनो को कानुपर, उन्नाव, मौरावां मोहनलालगंज, गोशाईगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बस्ती / गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

2. जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बस्ती / गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

3. जनपद सीतापुर से शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आई०आई०एम० रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

4. लखनऊ की ओर से अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर /बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।

5. गोण्डा / बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ / बाराबंकी की तरफ से जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।

6. प्रयागराज / सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती / गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

7. अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती / गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

8. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती / गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग (हलियापुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायवर्जन किया जायेगा ।

9. आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायवर्जन किया जायेगा ।

10. जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

11. जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे क्योंकि रामनगर बाराबंकी में अवस्थित मरकामऊ का पुल छतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनो का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है।

चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अन्तः जनपदीय यातायात डायवर्जन प्लान

दिनांक 09.11.2024 को समय 12:00 बजे (दोपहर ) से दिनांक 10.11.2024 को परिक्रमा समाप्ति तक।

1.अम्बेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड होकर जायेगें ।

2. टाण्डा मयाबाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन को पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पूराकलन्दर होकर सुल्तानपुर रोड पर जायेगें ।

3.देवकाली बाईपास से दर्शननगर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

4.अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

5.मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

6.सहादतगंज बूथ नं0 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी व रोड़वेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

7.गुदडी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

8.उदया चौराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

9. साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

10. आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा / बूथ नम्बर - 4 की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

11. बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

12. लकडमण्डी चौराहा से लतामंगेश्कर चौक (नयाघाट) की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

नोट-

1. शहर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन देवकाली बाईपास मार्ग का प्रयोग करेगें ।

2. जनपद अम्बेडकरनगर जाने वाले चार पहिया वाहन शांति चौक से होकर सुल्तानपुर रोड़ पूराकलन्दर थाने से पहले इटौरा चौराहा होकर पूराबाजार होते हुए जायेगें।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story