×

Ayodhya News: ‘पोस्ट-नेटल देखभाल एवं शिशु स्वास्थ्य‘ पर आयोजित किया गया ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम, 26 मार्च तक चलेगा

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

NathBux Singh
Published on: 20 Feb 2025 7:37 PM IST
Ayodhya News: ‘पोस्ट-नेटल देखभाल एवं शिशु स्वास्थ्य‘ पर आयोजित किया गया ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम, 26 मार्च तक चलेगा
X

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा बीएससी चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम 26 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।

छात्र-छात्राओं को जागरूक किया

Dr. SP मौर्य एवं डॉ. श्वेता सचान ने ‘प्रजनन स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता पर पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। Dr. SP मौर्य ने बताया कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रजनन स्वास्थ्य और बाल कल्याण को बढ़ावा देना है। डॉ. सरिता श्रीवास्तव द्वारा ‘प्रे-नेटल देखभाल जागरूकता‘ पर एक और महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया।

गर्भवती महिलाएं समय पर डॉक्टरों की सलाह लें

उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को समय पर डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए। लंबे अंतराल पर बच्चों के जन्म से माता-पिता की सेहत बेहतर रहती है और बच्चों के लिए भी लाभकारी होता है। सही पोषण से बच्चों का सही विकास होता है और माताओं को भी शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

‘पोस्ट-नेटल देखभाल एवं शिशु स्वास्थ्य‘ पर डॉ. रागिनी मिश्रा ने शिशु के पहले महीनों में स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण और पोषण के महत्व विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान यौन संचारित रोगों के लक्षण, उनके इलाज और उनसे बचने के उपायों आदि बिंदुओं पर भी जानकारी दी गई। इस मौके पर डा. प्राची शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण जागरूकता कार्य कार्यक्रम में छात्राएँ गांव जाकर समाज के विकास, कल्याण के विभिन्न पहलुओं, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, सामाजिक कार्य, और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करती हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर देखभाल हो सकेगा।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story