×

School Closed in Ayodhya: तीर्थनगरी के बाद रामनगरी पहुंचा श्रद्धालुओं का कुंभ, मंदिर में लगी लंबी कतारें, स्कूल 14 फरवरी तक बंद

School Closed in Ayodhya: अयोध्या धाम में लगातार पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर डीएम चंद्र विजय सिंह ने प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 11 Feb 2025 10:36 AM IST (Updated on: 11 Feb 2025 11:38 AM IST)
ram mandir
X

ram mandir

School Closed in Ayodhya: प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह रामलला का निहारने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है। जिससे रामनगरी अयोध्या में भयंकर जाम की स्थिति बन गयी है। बीते सोमवार को लगभग दस लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। जाम का आलम यह है कि सड़क के साथ ही अयोध्या की गलियों में भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन डायवर्जन का दायरा बढ़ा रहा है। लेकिन इससे भी फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

अयोध्या के रामपथ से लेकर रानीबाजार, रायगंज, जैन मंदिर और तपस्वी छावनी मार्ग पर चारों तरफ वाहन और लोगों का हुजूम ही दिखायी दे रहा है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाये जाने से लोग को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कई किलोमीटर भूखे-प्यासे पैदल तक चलना पड़ रहा है। सरयू घाट से हनुमान गढ़ी और राम मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब पांच से आठ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।

टेढ़ीबाजार से श्रद्धालुओं को दुराही कुंआ की ओर भेजा जा रहा है। वहीं श्वेतांबर जैन मंदिर के आगे बैरिकेडिंग लगा इसे राजघाट की तफर मोड़ा गया है। श्रद्धालुओं को राजघाट होते हुए ऋणमोचन घाट फिर अशर्फी भवन व आधे गोला बाजार की ओर रवाना किया जा रहा है। इसी तरह अशर्फी भवन चौराहे से रामपथ की ओर जाने के लिए मतगजेंद्र से मधुसूदन विद्यामंदिर इंटर कॉलेज होते हुए नयाघाट की ओर भेजा जा रहा है।

राममंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतार

अयोध्या में राम मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है। प्रातःकाल तीन बजे से ही लोग मंदिर के बाहर कतारबद्ध दिखायी दे रहे हैं। बीते सोमवार को भी तीन बजे से ही लोगों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया। हालांकि मंदिर के पट प्रातःकाल पांच बजे खोले गये। जैसे ही रामलला के मंदिर के पट खुले। पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। रात्रि 11 बजे तक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन किये। हालांकि शयन आरती के लिए निर्धारित समय रात्रि दस बजे मंदिर में प्रवेश पर रोक लग दी गयी थी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में एसपीजी, एसएसए, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है।


अयोध्या धाम के 12 तक के स्कूल 14 तक बंद

अयोध्या धाम में लगातार पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर डीएम चंद्र विजय सिंह ने प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। अयोध्या धाम में 11 से 14 फरवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। नगर निगम अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त तथा निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर यह आदेश प्रभावी होगा। विद्यालयों में अवकाश के दौरान शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। लेकिन प्रशासनिक कार्य पहले की तरह ही होंगे। अवकाष अवधि में बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी समय के मुताबिक ही संपन्न होगीं।

संकट मोचन सेना ने की अपील

रामलला के साथ भगवान हनुमान जी के दर्शन के लिए भी हनुमानगढ़ी में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्तों की भीड़ को नियंत्रण में करना काफी मुष्किल हो रहा है। जिसके चलते संकट मोचन सेना की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि लगभग 20 दिन बाद आराम से मंदिर आए और सुखद दर्शन करें। अपील में यह भी कहा गया है कि राममंदिर और हनुमानगढ़ में इस समय तिल तक रखने की जगह नहीं है। अभी अयोध्या आने की योजना को स्थगित कर दें। किसी के बहकावे में बिल्कुल भी न आएं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story