×

PM Modi Ayodhya Visit: ऐसी होगी पीएम मोदी के लिए सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी

PM Modi Ayodhya Visit: डीजीपी मुख्यालय द्वारा 3 डीआईजी, 17 एसपी, 40 एडिशनल एसपी, 82 डिप्टी एसपी, 90 निरीक्षक, 325 उप निरीक्षक, 33 महिला उपनिरीक्षक, 2000 सिपाही, 450 यातायात पुलिसकर्मी, पीएसी की 14 कंपनी और 6 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल अयोध्या में तैनात किए गए हैं।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 28 Dec 2023 6:30 PM IST
The security arrangements for PM Modi will be like this, there will be surveillance at every nook and corner
X

ऐसी होगी पीएम मोदी के लिए सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी: Photo- Social Media

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं। पीएम तीन घंटे तक राम नगरी में रहेंगे। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। पीएम के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है। वहीं पीएम के दौरा को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए एनएसजी, एटीएस और एसटीएफ के कमांडो कार्यक्रम स्थलों पर तैनात किये जा रहे हैं। वहीं सरयू नदी से भी पूरी नजर रखने की तैयारी है।

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध-

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं। डीजीपी मुख्यालय द्वारा 3 डीआईजी, 17 एसपी, 40 एडिशनल एसपी, 82 डिप्टी एसपी, 90 निरीक्षक, 325 उप निरीक्षक, 33 महिला उपनिरीक्षक, 2000 सिपाही, 450 यातायात पुलिसकर्मी, पीएसी की 14 कंपनी और 6 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल अयोध्या में तैनात किए गए हैं।

चप्पे-चप्पे पर निगरानी-

पीएम मोदी के करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जाएगी। हालांकि इस दौरान अयोध्या में बाहरी लोगों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। भारी वाहनों को अयोध्या की सीमा में प्रवेश देने के बजाय उनको पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह लखनऊ, गोण्डा और कानपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

जताई जा रही हैं गड़बड़ी फैलाने की आशंका-

सूत्रों की मानें तो संसद में हुए प्रकरण के बाद अराजक तत्वों द्वारा अयोध्या में भी गड़बड़ी फैलाने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा आगामी एक माह के भीतर अयोध्या में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों में भी खलल डालने की साजिश की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story