×

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत मनमोहन दास नहीं रहे, संतों में शोक की लहर

Ayodhya News: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महंत मनमोहन दास जनसंघ के समय से ही संघ परिवार के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे। वह भाजपा नेता लल्लू सिंह के बेहद भरोसेमंद महंतों में गिने जाते रहे हैं।

NathBux Singh
Published on: 22 Oct 2024 3:39 PM IST
Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत मनमोहन दास नहीं रहे, संतों में शोक की लहर
X

हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत मनमोहन दास नहीं रहे  (photo: social  media)

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन दास का निधन हो गया है। मनमोहन दास का लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ है। श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यशपाल सिंह ने डॉक्टरों की टीम के साथ संत का स्वास्थ्य परीक्षण किया इसके बाद चिकित्सकों ने मनमोहन दास को मृत घोषित कर दिया। मनमोहन दास के निधन से हनुमानगढ़ी के संतों में शोक की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महंत मनमोहन दास जनसंघ के समय से ही संघ परिवार के लिए समर्पित कार्यकर्ता रहे। वह भाजपा नेता लल्लू सिंह के बेहद भरोसेमंद महंतों में गिने जाते रहे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story