Ayodhya News: सेवा न्यास उत्थान फाउंडेशन ने शहीद कारसेवकों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

Ayodhya News: सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन ने 1990 में पुलिस फायरिंग में जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवारों को आर्थिक मदद दी है। फाउंडेशन ने प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की है।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Dec 2023 6:15 AM GMT
ayodhya news
X

सेवा न्यास उत्थान फाउंडेशन ने शहीद कारसेवकों के परिजनों को दी आर्थिक मदद (न्यूजट्रैक)

Ayodhya News: सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन ने 1990 में पुलिस फायरिंग में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवारों को आर्थिक मदद दी है। फाउंडेशन ने प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की है। इस संस्था के संचाक संजीव नेवर और स्वाति गोयल शर्मा हैं।

संजीव नेवर एक डेटा वैज्ञानिक, आईआईटी और आईआईएम के स्नातक और वेदज्ञ हैं। जबकि स्वाति गोयल शर्मा एक प्रसिद्ध पत्रकार और समाज सेविका हैं। फाउंडेशन ने सहायता राशि को राजेंद्र धारकर, रमेश पांडे और वासुदेव गुप्ता के परिवारों को दिया। फाउंडेशन ने कोठारी बंधुओं की बहन से भी मुलाकात की, जिन्होंने 1990 में अपनी जान गंवाई थी, लेकिन उन्होंने किसी भी सहायता को स्वीकार करने से मना कर दिया।


कमजोर वर्गों के उत्थान को कार्य करती है सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन

सेवा न्याय उत्थान फाउंडेशन दिल्ली-आधारित एनजीओ है। यह हाशिये पर पड़े और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करती है। यह पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदू शरणार्थी परिवारों की मदद करती है, जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण पलायन करते हैं। हाल ही में, इसके छह छात्रों का चयन आईआईटी बॉम्बे में होने वाले एक रोबोटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुआ, जो एशिया का सबसे बड़ा तकनीकी महोत्सव है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story