×

Ayodhya News: इसलिए इतनी महंगी मिल रही थी अयोध्या की 'शबरी रसोई' में चाय, मैनेजमेंट ने माफी मांगकर बतायी वजह

Ayodhya News: शबरी रसोई का मैनेजमेंट कह रहा है कि उसने केवल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते शबरी रसोई शुरु की थी, अभी इसका उद्घाटन नहीं हुआ है। शबरी रसोई का 15 फरवरी तक उद्घाटन होगा।

Jugul Kishor
Published on: 30 Jan 2024 2:25 AM GMT (Updated on: 30 Jan 2024 2:26 AM GMT)
Ayodhya News
X

शबरी रसोई का वायरल बिल (सोशल मीडिया)

Ayodhya News: 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, इसके बाद रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच नाश्ते का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें चाय की कीमत 55 रूपये और टोस्ट की कीमत 65 रूपये अंकित थी, जिसे देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। वहीं अब इस मामले में शबरी रसोई मैनेजमेंट की सफाई सामने आयी है। शबरी रसोई के संचालकों ने अपनी गलती मान ली है। उन्होने कहा कि रेस्टोरेंट में स्टाफ की गलती के चलते गड़बड़ी हुई थी, अब रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड की रेट लिस्ट में सुधार किया जाएगा।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी किया था नोटिस

बिल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण ने शबरी रसोई मैनेजमेंट को नोटिस जारी किया था। इस पूरे मामले पर अपने पक्ष रखने को कहा था, साथ ही जबाब देने के लिए तीन दिन की समय दिया गया था। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया था कि वायरल मैसेज में रेट सामान्य रेट से बहुत ज्यादा है। इससे अयोध्या विकास प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई।

बता दें कि अयोध्या की टेढ़ी बाजार तिराहे पर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अरुंधति मल्टी लेयर पार्किंग बनाई है, इसके सबसे ऊपरी यानी चौथी मंजिल पर शबरी रसोई स्थित है, अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा इसे 15 साल की लीज पर दिया गया है। अयोध्या विकास प्राधिकरण की नोटिस के बाद शबरी रसोई का मैनेजमेंट ने सफाई देते हुए कहा कि उसने केवल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते शबरी रसोई शुरु की थी, अभी इसका उद्घाटन नहीं हुआ है। शबरी रसोई का 15 फरवरी तक उद्घाटन होगा, जो कुछ हुआ है वह स्टाफ की गलती के कारण हुआ है। इसलिए वह माफी मांगते हैं। शबरी रसोई का नया मेन्यू कार्ड जारी किया जाएगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story