PM Modi Visit Ayodhya: पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले SP ट्रैफिक पर गिरी गाज, योगी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

PM Modi Visit Ayodhya: अयोध्या यातायात ट्रैफिक आरके गौतम की जगह पर वाराणसी में तैनात रहे अयोध्या प्रसाद सिंह को यहां नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Jugul Kishor
Published on: 24 Dec 2023 2:59 AM GMT (Updated on: 24 Dec 2023 3:01 AM GMT)
PM Modi Visit Ayodhya
X

PM Modi Visit Ayodhya (Social Media)

PM Modi Visit Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या दौरे पर रहेंगे, लेकिन, पीएम के दौरे से पहले ही जिले में पुलिस अधीक्षक यातायात का तबादला कर दिया गया है। जनपद में तैनात एसपी यातायात आरके गौतम को डीजीपी का जनसंपर्क अधिकारी बनाया गया है। आरके गौतम की जगह पर वाराणसी में तैनात रहे अयोध्या प्रसाद सिंह को यहां नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसलिए किया गया तबादला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य कारणों की वजह से आरके गौतम इन दिनों अवकाश पर चल रहे हैं, हालांकि आरके गौतम के ही निर्देशन में रामनगरी का ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। इसीलिए माना जा रहा है, कि आरके गौतम के अवकाश के चलते ही उनका यहां से स्थानांतरण कर दिया गया है।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (30 दिसंबर) शनिवार को अयोध्या पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी इस दिन अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम एक रोड शो भी करने वाले हैं। यह रोड शो अयोध्या के एयरपोर्ट से शुरू होकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर तक का होगा। जिसके बाद पीएम मोदी यहां रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर के अयोध्या की भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। पीएम मोदी के दौरे से प्रसाशन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।

पीएम मोदी अयोध्या 6 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी अयोध्या से छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इनमें दो ऐसी ट्रेन है जो अयोध्या से दिल्ली चलेंगी और दरभंगा से नई दिल्ली चलेंगी, ये ट्रेन लखनऊ के रास्ते जायेगी। इसके अलावा अमृतसर-दिल्ली, वैष्णो देवी-दिल्ली, कोयंबटूर-बेंगलुरु और जालना-मुंबई वंदे भारत को भी पीएम मोदी यहीं से हरी झंडी दिखाएंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story