×

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मिलन समारोह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद

Ayodhya News: कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियां पहले की तुलना में दोगुनी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जलवायु अनुकूल प्रजातियों के प्रजनन एवं विकास पर ध्यान देना होगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले बीज किसानों तक पहुंचाए जा सकें।

NathBux Singh
Published on: 2 Jan 2025 7:05 PM IST
Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मिलन समारोह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद
X

 आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मिलन समारोह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद (Newstrack)

Ayodhya News: आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नववर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शामिल होकर वैज्ञानिकों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने अतिथि गृह एवं स्टाफ क्लब के प्रथम तल को क्रियाशील किया तथा दो मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह कृषि विश्वविद्यालय अपने उद्देश्यों के अनुरूप कार्य कर रहा है। कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियां पहले की तुलना में दोगुनी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को जलवायु अनुकूल प्रजातियों के प्रजनन एवं विकास पर ध्यान देना होगा, ताकि उच्च गुणवत्ता वाले बीज किसानों तक पहुंचाए जा सकें। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में फूलों की मांग बहुत अधिक हो गई है। फूलों की खेती के साथ-साथ विश्वविद्यालय को मखाना एवं सिंघाड़ा की खेती पर भी काम करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कुलपति के साथ-साथ पूरे विश्वविद्यालय परिवार को नैक में की सफलता पर बधाई दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। कुलपति ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के साथ ही भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों से भी सभी को अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक बड़े ऑडिटोरियम की आवश्यकता है जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। नैक में उच्च ग्रेड प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नेपाल, साउथ अफ्रीका, केन्या सहित करीब एक दर्जन विदेशी छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया जो पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है।

समारोह का मंच संचालन कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सतीश शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या केके सिंह, वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story