×

Ayodhya News: हनुमानगढ़ी में दर्शन करने की लाइन में खड़ा श्रद्धालु बेहोश होकर जमीन पर गिरा, मौत

Ayodhya News: झांसी जनपद के दमेले चौक में रहने वाला मुरलीधर गुरूवार दोपहर हनुमानगढ़ में भगवान बजरंगबली के दर्शन करने के लिए कतार में खड़ा था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 27 Feb 2025 5:39 PM IST (Updated on: 27 Feb 2025 5:40 PM IST)
ayodhya news
X
ayodhya news

Ayodhya News: महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं आयी। लाखों कीं संख्या में श्रद्धालुओं का रेला रामलला के दर्शन को उमड़ रहा है। सरयू स्नान और नागेश्वरनाथ का अभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रही हैं।

इसी बीच रामनगरी अयोध्या में एक श्रद्धालु हनुमानगढ़ी के सामने दर्शन करने की लाइन खड़ा था। काफी देर तक कतार में खड़े होने के बाद श्रद्धालु बेहोश हो गया। जिसके बाद उसकी मौत भी हो गयी। श्रद्धालु की मौत के बाद हनुमानगढ़ी परिसर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के दमेले चौक में रहने वाला मुरलीधर गुरूवार दोपहर हनुमानगढ़ में भगवान बजरंगबली के दर्षन करने के लिए कतार में खड़ा था। वह अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचा था। कतार में खड़े होने के दौरान अचानक श्रद्धालु बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। श्रद्धालु के जमीन पर गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी।

हनुमानगढ़ में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में मुरलीधर को वहां से उठाकर सुरक्षित जगह ले गये। जहां उसे बचाने की भरसक कोषिष की। लेकिन जब उसे होश नहीं आया। तो फिर पुलिसकर्मी मुरलीधर को उपचार के लिए श्रीराम अस्पताल लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने श्रद्धालु के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

श्रद्धालु मुरलीधर की आयु 75 वर्ष के करीब बतायी जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। श्रद्धालु की मौत के बाद उसके साथ अयोध्या पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story