TRENDING TAGS :
Ram Mandir: अयोध्या धाम स्टेशन का भव्य नजारा देख दंग रह गए लोग, हजारों ने देखी सजावट... ली सेल्फी और बोले-कल्पना से परे
Ram Mandir: अयोध्या धाम स्टेशन का नया भवन लोकार्पण के बाद अब आम यात्रियों के लिए खुल गया है। हजारों लोगों ने स्टेशन की सजावट को देखी और साथ ही सेल्फी भी ली। कई लोग तो अपने परिवार के साथ पहुंचे और फोटो भी खिंचवाई। बच्चे एस्केलेटर पर ऊपर-नीचे आकर बहुत खुश दिखे।
Ayodhya Dham Railway Station (Pic:Newstrack)
Ram Mandir: पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारा शनिवार को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नए भवन के लोकार्पण के बाद इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया। प्रधानमंत्री के वापस जाते ही हजारों की भीड़ इस भवन के अंदर पहुंची। लोग स्टेशन की भव्यता देख दंग रह गए। कई लोग स्टेशन देखने अपने परिवार के साथ पहुंचे और फोटो खिंचवाई। बड़े हों या बच्चे सब स्टेशन की सुंदरता देख उसे अपनी आंखों के साथ यादों में भी कैद करना चाहते थे।
स्टेशन देखने पहुंची स्वाति सिंह और अनामिका ने कहा कि स्टेशन इतना अच्छा होगा यह हमने नहीं सोचा था। जिस तहर की सजावट स्टेशन के दीवारों पर की गई है वह काफी लुभावनी है। उन्होंने कहा कि अब अयोध्या का स्टेशन देश में अपनी सुंदरता के लिए जाना जाएगा। वहीं युवक-युवतियों ने सेल्फी भी ली। बच्चों ने भी खूब मौत मस्ती की। उन्हें एस्केलेटर पर ऊपर-नीचे आकर मजा आ रहा था। जयश्रीराम के जयकारों से भवन गूंजता रहा। स्टेशन की छटा निहारने के बाद लोगों के मुंह से बरबस ही यह निकल पड़ा...अकल्पनीय, अतुलनीय, अवर्णनीय।
स्टेशन भवन की भव्य सजावट की गई थी
अयोध्या धाम स्टेशन भवन के अंदर के हिस्से की फूलों, गुब्बारों व अन्य तरीके से भव्य सजावट की गई थी। लोकार्पण पट, अयोध्या रेलवे स्टेशन के मॉडल, प्रदर्शनी समेत प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई सजावट देखते ही बन रही थी। भवन में बने रेस्टोरेंट का भी शुभारंभ हो गया। लोगों ने यहां जलपान भी किया।
ऐसा होगा, कभी सोचा नहीं था
यहां के राजेश कुशवाहा और रमेश सिंह ने कहा कि हमने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि हमारा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन इतना भव्य और सुंदर होगा। यही नहीं उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम करने पर देश के प्रधानमंत्री की तारीफ की।
बदलते भारत की सुंदर तस्वीर
लखनऊ से आए संजीव पांडेय, अभिषेक शाही, प्रतीक गुप्ता, अवनीश व अयोध्या के नवनीत, परमजीत सिंह आदि युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम की नगरी अयोध्या की गरिमा के अनुरूप ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया है। यह हमारे बदलते भारत की सुंदर तस्वीर है।