Ayodhya News: तीन दिवसीय क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य पर रहा फोकस

Ayodhya News: कार्यक्रम 8 से 10 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य महिला आयोगों की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करना था जिससे वे जमीनी स्तर पर महिला केंद्रित मुद्दों के समाधान में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकें।

NathBux Singh
Published on: 10 April 2025 7:03 PM IST
Three-day capacity building and training program concluded, focus remained on the goal of women empowerment
X

तीन दिवसीय क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य पर रहा फोकस (Photo- Social Media)

Ayodhya News: राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा राज्य महिला आयोगों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं सदस्य सचिवों के लिए तीन दिवसीय क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज अयोध्या, उत्तर प्रदेश में हुआ। यह कार्यक्रम 8 से 10 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य महिला आयोगों की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करना था जिससे वे जमीनी स्तर पर महिला केंद्रित मुद्दों के समाधान में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकें। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से सौ से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रत्येक महिला का सशक्तिकरण हमारा लक्ष्य

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने समापन सत्र में भाग लेकर प्रतिभागियों से संवाद किया तथा सभी राज्यों को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम में विजया रहाटकर ने राज्य महिला आयोगों की भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाने पर बल दिया। उन्होंने सभी राज्य महिला आयोगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया, साथ ही विजया रहाटकर ने राज्य महिला आयोगों से कहा कि प्रत्येक महिला का सशक्तिकरण, उसका संवर्धन ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।


इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर भी महत्वपूर्ण सत्र आयोजित हुआ, जिसमें कार्यस्थलों पर उत्पीड़न की रोकथाम और निवारण के लिए संस्थागत तंत्र को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। डिजिटल युग की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, साइबर सुरक्षा पर भी एक सत्र आयोजित किया गया, जिससे राज्य महिला आयोगों के सभी प्रतिभागी ऑनलाइन खतरों को समझ सकें और महिलाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने के उपाय जान सकें। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत केस हैंडलिंग और सुनवाई की प्रक्रिया पर भी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कानूनी ढांचा, सुनवाई के दौरान अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रक्रियाएं, दस्तावेज़ीकरण और रिपोर्टिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं।


इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभागियों ने राम मन्दिर में दर्शन किए तथा आयोग द्वारा उनके लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। निकट भविष्य में राष्ट्रीय महिला आयोग इस तरह के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन देश भर में आयोजित करेगा क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही सशक्त भारत की नींव रख सकती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य महिला आयोगों को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसका उददेश्य उचित प्रशिक्षण, अंतर-राज्यीय सहयोग और निरंतर क्षमता विकास को बढ़ावा देना है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story