×

Ayodhya News: तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, 'निरोग समाज निर्माण' का लिया गया संकल्प

Ayodhya News: महर्षि महेश योगी जी ने संकल्प लिया था 'निरोग समाज निर्माण' के संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए इस शिविर आयोजन का शुभारंभ किया गया।

NathBux Singh
Published on: 9 March 2025 8:49 PM IST
Three-day free medical camp organized
X

तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन (Photo- Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या, रविवार को महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में महर्षि आयुर्वेद प्रतिष्ठान द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महर्षि महेश योगी जी ने संकल्प लिया था 'निरोग समाज निर्माण' के संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए इस शिविर आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश में ख्याति प्राप्त आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों की नाड़ी परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया गया।

महिलाओं से संबंधित रोगों के लिए विशेष परामर्श दिया गया

इस शिविर में वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी, आयुर्वेदाचार्य एवं नाड़ी विशेषज्ञ, सदस्य एवं राष्ट्रीय गुरु, राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली) तथा वैद्य देवेंद्र प्रताप सिंह, लखनऊ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, गठिया (आमवात), हृदय रोग, अम्लपित्त, किडनी की पथरी, श्वांस रोग जैसी सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों की जांच एवं परामर्श दिया गया। इसके अलावा महिलाओं से संबंधित श्वेतप्रदर, रक्तप्रदर, मासिक विकृति जैसी समस्याओं के समाधान हेतु भी विशेष परामर्श दिया गया।

इस आयोजन में सुग्रीव किला के महंत विश्वेश्व प्रपन्नाचार्य, श्रद्धानंद श्रीवास्तव (प्रबंधक, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ), हनुमान प्रसाद पांडेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुजीत कुमार कुशवाहा, दीपक श्रीवास्तव, दीपक चौधरी सहित विश्वविद्यालय के अनेक कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों एवं लाभार्थियों ने भाग लिया और आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ उठाया। मरीजों ने बताया कि यह शिविर उनके लिए अत्यंत लाभकारी रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन आगे भी आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मिल सके।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story