TRENDING TAGS :
Ayodhya News: पर्यटकों को नहीं होगी असुविधा, परिवहन विभाग ने शुरू की कवायद
Ayodhya News: भव्य और दिव्य राममंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यात्रियों को विभिन्न धार्मिक व पर्यटन नगरियों से जोड़ने की तैयारी परिवहन निगम ने शुरू कर दी है।
Ayodhya News: भव्य और दिव्य राममंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यात्रियों को विभिन्न धार्मिक व पर्यटन नगरियों से जोड़ने की तैयारी परिवहन निगम ने शुरू कर दी है। उधर हवाई अड्डे का भी कार्य अंतिम दौर में होने के कारण इसी माह के अंत में वायु सेवा भी रामनगरी से जुड़ जाएगी। वहीं रेल सेवा को सुविधाजनक बनाने में रेलवे की टीम पहले से ही लगी है। अब उसी कड़ी में रोडवेज भी अपनी मशीनरी को अलर्ट मोड में करते हुए तैयारी तेज कर दी है। देश भर के श्रद्धालु रामलला का दर्शन पूजन करने आएंगे।
रामनगरी को पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जा रहा है। ऐसे में रामनगरी की अन्य तीर्थ स्थलों धार्मिक व पर्यटन नगरियों में कनेक्टिविटी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिस पर अब कार्य परिवहन की सभी सेवाओं में शुरू है। वह दिन दूर नहीं जब सजाई संवारी जा रही अयोध्या की छवि को पर्यटन विविध आयामों से निहारेंगे। ऐसे में अयोध्या श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों को भी आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है।
परिवहन निगम पर्यटकों व सिद्धांतों की रामनगरी से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में जुड़ गया है। क्षेत्रीय कार्यालय से 30 बेस की आवश्यकता जताई गई थी। प्रथम चरण में वतन जनरथ को अयोध्या क्षेत्र के लिए आवंटित कर दिया गया। प्रधान प्रबंधक प्राविधिक सेल शर्मा ने इसकी सूची क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन को भेज दी है। अयोध्या आने वाली सभी जनरथ बसें लखनऊ के अवध डिपो की हैं। इन बसों के अगले सप्ताह अयोध्या पहुंचने की संभावना है।
इसी बीच लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय व सेवा प्रबंधन इन बसों की भौतिक एवं मैकेनिक दशा सही करने के साथ ही फिटनेस एवं टैक्स संबंधी कार्रवाई पूर्ण कराएंगे। जनरथ बेसन के समस्त पेपर तैयार होने के बाद इन बसों को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि इन बसों को धार्मिक एवं पर्यटन नागरियों से जोड़ते हुए दिल्ली तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में संभावनाओं को देखते हुए पर्यटकों को आरामदायक यात्रा सुलभ कराने की दशा में प्रयास जारी है। इसके लिए वातानुकूलित जनरथ का संचालन अयोध्या के अलावा अकबरपुर सुल्तानपुर एवं अमेठी डिपो से भी किया जाएगा।