TRENDING TAGS :
UP Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में अयोध्या में 9 नवम्बर को होगी कैबिनेट बैठक
UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमण्डल परिषद की बैठक करेंगे। उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है।
UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 09 नवम्बर, 2023 को अयोध्या में लगभग 4 घंटे के लिए भ्रमण पर आ रहे है। मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे । तत्पश्चात पूरे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। अगले चरण में श्रीराम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्रीराम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे । तत्पश्चात मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमण्डल परिषद की बैठक करेंगे। उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल/निजी सचिव ने आज यहाँ दी।
2019 में प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी-
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट/मंत्रिपरिषद की बैठक करते रहे है। वर्ष 2019 में अर्धकुम्भ मेला प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी। सभी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने संगम में स्नान भी किया था। उसी की कड़ी में अयोध्या में भगवान रामलला की जन्मस्थली पर मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्ष 2023 की प्रदेश की राजधानी मुख्यालय से बाहर पहली कैबिनेट बैठक की जा रही है।
मंत्रिपरिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री आ रहे है। मुख्यमंत्री की मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रीगणों के अतिरिक्त सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव भाग लेते है । इस बैठक के संयोजक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव होते है। इस बैठक में हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश भी आ रहे है।
भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया गया
आज मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर सहित वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा मुख्यमंत्री को दिनांक 9 नवम्बर को प्रस्तावित बैठक/भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। सम्बंधित तैयारियां प्रत्येक दशा में सायं 7 बजे तक पूरा करने के निर्देश दिये गये है। भ्रमण के समय अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त महेन्द्र कुमार सिंह, आर0एम0 संदीप कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट अरविन्द द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी एस0पी0 गौतम, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद यादव, उपसूचना निदेशक डा0मुरलीधर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ अधिकारियों एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि कैबिनेट बैठक की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी सूचना विभाग की मुख्यमंत्री की टीम तथा एएनआई की निर्धारित टीम द्वारा किया जाता है । कैबिनेट बैठक की सम्बंधी जानकारी मीडिया के प्रतिनिधियों को कैबिनेट बैठक समाप्ति होने के आधा घंटा अन्तराल पर मीडिया कर्मियों को प्रेस ब्रीफिंग की जाती है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रेसवार्ता कार्यक्रम नही है, परन्तु कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता/ब्रीफिंग कार्यक्रम के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर प्रेस ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में निर्धारित किया गया है। मीडिया कर्मियों से अनुरोध है कि रामकथा पार्क में 12.30 बजे तक परिचय पत्र/मान्यता कार्ड को साथ लेकर पहुंचे। इसमें उनके सूचना विभाग के अलावा पुलिस मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मदद करेंगे। मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस एवं सिविल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो मीडिया कर्मी के पास मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र है तो उसको देखते हुये प्रेस ब्रीफिंग के प्रस्तावित स्थल श्रीराम कथा पार्क में आने दें। तथा इस कार्यक्रम में मीडिया से समन्वय भी किया जाय। उक्त अवसर पर सूचना विभाग के स्थानीय अधिकारी एवं सूचना निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के रहने की संभावना है।
अयोध्या के लिऐ 9 नवंबर की तारीख एक बार फिर ऐतिहासिक होगी
-9 नवंबर 1989 को अयोध्या में पहली बार राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था।
-9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था।
-अब एक बार फिर 9 नवंबर की तारीख अयोध्या के लिए ऐतिहासिक होने वाली है।
-9 नवंबर को सुबह 11ः30 बजे अयोध्या में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।
-कैबिनेट के जरिए रामराज का संदेश देगी योगी सरकार।
-कैबिनेट में रामनगरी को बड़ी सौगात देने की तैयारी।
-कैबिनेट में करीब दो दर्जन प्रस्ताव रखे जायेंगे।
-अयोध्या में बनेगा भारतीय मंदिर वस्तुकला संग्रहालय।
-अयोध्या के माझा जमथरा गांव में बनेगा संग्रहालय।
-छठी शताब्दी,अब तक मंदिरों की वास्तुकला का प्रदर्शन।
-25 एकड़ भूमि दिये जाने का आ सकता है प्रस्ताव।
-पर्यटन विभाग को दिये जाने का आ सकता है प्रस्ताव।
-देवीपाटन धाम तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद का प्रस्ताव।
-अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना का प्रस्ताव।
-विधानमंडल की शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है विधेयक।
-उप्र अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव।