TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM Yogi in Ayodhya: CM योगी ने रामलला के दरबार में नवाया शीश, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था, जन कल्याण की कामना

CM Yogi Ayodhya Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले महीने मुख्यमंत्री ने तीन बार रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को कैबिनेट बैठक में शामिल होने अयोध्या आए थे।

NathBux Singh
Published on: 2 Dec 2023 4:17 PM IST (Updated on: 2 Dec 2023 4:35 PM IST)
CM Yogi in Ayodhya: CM योगी ने रामलला के दरबार में नवाया शीश, हनुमानगढ़ी में टेका मत्था, जन कल्याण की कामना
X

CM Yogi in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (02 नवंबर) को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। वहां पहुंचकर हनुमान जी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया। उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना। यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी दी।


निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh) और अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल (Additional Chief Secretary SP Goyal) ने भी रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।


पिछले महीने सीएम ने तीन बार किए रामलला के दर्शन

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री का दिसंबर माह का पहला दौरा है। पिछले महीने मुख्यमंत्री ने तीन बार रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को कैबिनेट बैठक में शामिल होने अयोध्या आए थे, तब मंत्रियों के साथ उन्होंने दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन किया था। पुनः मुख्यमंत्री 11 नवम्बर को दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किये थे।


CM योगी- नये भारत की नयी अयोध्या बन रही

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप एक नये भारत की नयी अयोध्या बन रही है। अयोध्या के विकास कार्यो के लिए उनकी समीक्षा के लिए मैं समय-समय पर अयोध्या का भ्रमण करता रहा हूं। आज हम लोग आये हैं। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के साथ अयोध्या में देश व दुनिया के साथ कैसी कनेक्टिविटी होनी है। यहां के एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए हम लोग आए हैं। हम लोग जानते हैं कि अयोध्या में जो पहले एयरस्ट्रिप थी। मात्र 178 एकड़ जमीन यहां उपलब्ध थी। इस 178 एकड़ जमीन में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बन सकता था।'

अयोध्या में 15 दिसम्बर तक तैयार होगा एयरपोर्ट

उन्होंने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने जो प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा हम सब आभारी है कि आज उसे भारत सरकार ने अपनी सहमति दी और 821 एकड़ भूमि राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा नये एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही युद्वस्तर पर चल रही है। अभी यहां जो प्रजेंटेशन हुआ है उसके अनुरूप 15 दिसम्बर 2023 तक यह नया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार होगा। जो भी तिथि प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जायेगी उसी के अनुरूप न केवल एयरपोर्ट बल्कि अयोध्या के विकास कार्यो और नई अयोध्या जो प्रभु राम के अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने के पूर्व सज करके एक नयी अयोध्या के रूप में देश व दुनिया के सामने होगी उसके भव्य लोकार्पण के साथ हम लोग जुड़ेंगे।'

अयोध्या को जल्द मिलेगा अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर

सीएम योगी ने कहा, 'आज एयरपोर्ट के निर्माण और उसके कार्यो का निरीक्षण व समीक्षा की दृष्टि से केन्द्रीय मंत्री व राज्यमंत्री स्वयं यहां पर पधारे हैं। मैं राज्य सरकार की तरफ से उनका स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि जिस तेजी के साथ उनके निर्देशन में एयरपोर्ट अर्थारिटी आफ इंडिया ने इस कार्य को समयबद्व तरीके से आगे बढ़ाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लोकार्पण के पूर्व अयोध्या को वायु सेवा से जोड़ने के जिस लक्ष्य को लेकर वह चले है वह तिथि अब नजदीक आ चुकी है। अयोध्यावासियों को कई प्रकार की सौगात मिलने वाली है। इसमें एयरपोर्ट के साथ ही यहां के अन्य जो अच्छा इन्फ्रास्ट्रेक्चर जो अयोध्या की दृष्टि से आवश्यक है वह अयोध्यावासियों के पास यहां पर उपलब्ध होगा।'

ज्योतिरादित्य बोले- इस माटी से मेरा भावनात्मक लगाव

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से को सम्बोधित करते हुए कहा कि, 'हमारे साथ यहां उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद लल्लू सिंह व समस्त जन पदाधिकारीगण और मीडिया के सभी भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में इस माटी को माथे पर लगाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। मेरे लिए आज एक भावनात्मक क्षण भी है, क्योंकि इस अयोध्या की माटी के साथ मेरी आजी अम्मा का बहुत भावनात्मक लगाव सम्पूर्ण जीवन में सदैव रहा है।'

'PM मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर छाया भारत'

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत विश्व पटल पर अग्रसर हो रहा है। अग्रसर केवल आर्थिक क्षमता के आधार पर नहीं, अग्रसर केवल आत्म निर्भरता के आधार पर नहीं, अग्रसर भारत की सांस्कृतिक धरोहर और भारत की आध्यात्मिक शक्ति के आधार पर भी। यह अतिसंयोग नहीं होगी कि मैं अगर कहूं भगवान की जन्मभूमि अयोध्या उस आध्यात्मिक शक्ति का केन्द्र बिन्दु है। हवाई अड्डे का निरीक्षण के समय मुख्यमंत्री जी है उनका भी आभार करता हूं। इस एयरपोर्ट में जो प्रधानमंत्री की सोच व विचारधारा है कि भारत के हर शहर को जब हवाईअड्डे में कोई भी व्यक्ति देशी व विदेशी प्रवेश करें उसे उस शहर की सांस्कृतिक क्षमता का आभास होना चाहिए इसलिए अयोध्या का हवाई अड्डा भी सामान्य हवाई अड्डा नहीं बन रहा अयोध्या के हवाई अड्डे में अयोध्या की सांस्कृतिक क्षमता के कण कण इस हवाई अड्डे में परिलक्षित करने की हमारी कोशिश रही है चाहे एयरसाइड से देखे चाहे सिटी साइड से देखे, जिस तरीके से हवाई अड्डे के डिजाइन का कार्य हुआ है।'

केंद्रीय मंत्री बोले, 'हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाई अड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं उक्त उद्बोधन मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री द्वारा निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान मीडिया साथियों को दिया। इसके पूर्व मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा एयरपोर्ट के कार्यो के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।'

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के विभिन्न विकास कार्यो एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट में भूमि अधिग्रहण सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकरण नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोडिया, , भारत सरकार के केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय के अधिकारीगण, स्थानीय एयरपोर्ट के अधिकारीगण, राज्य सरकार के अनेक अधिकारीगण, सांसद लल्लू सिंह, विधायकगण रामचन्द्र यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह, आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी किया। इस अवसर पर सिंधिया ने अयोध्या का अपने दादी राजमाता विजयराजे सिंधिया से गहरा सम्बंध बताया। महंत बलराम दास के अलावा अन्य हनुमानगढ़ी के संत महंत उपस्थित रहे। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के समय श्री चम्पत राय जी, श्री विमलेन्द्र मोहन मिश्र, अनिल मिश्रा, गोपाल जी एवं मंदिर निर्माण एजेंसी के अभियंता गण भी उपस्थित थे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story