×

Ayodhya News: कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने दैनिक श्रमिकों को दिया नियुक्ति पत्र, चेहरों पर दौड़ गई मुस्कान

Ayodhya News: कुलपति ने कहा कि यह दैनिक श्रमिकों की मेहनत है जो उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। नियुक्ति पत्र के साथ-साथ उन्होंने सभी कर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

NathBux Singh
Published on: 7 April 2025 6:40 PM IST
Vice-Chancellor Dr. Bijendra Singh gives appointment letters to 14 daily workers
X

 कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 14 दैनिक श्रमिकों को नियुक्ति पत्र दिया (Photo- Social Media)

Ayodhya News: अयोध्या में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने 14 दैनिक श्रमिकों को नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र पाकर इन श्रमिकों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। इस दौरान कुलपति ने कहा कि यह दैनिक श्रमिकों की मेहनत है जो उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। नियुक्ति पत्र के साथ-साथ उन्होंने सभी कर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

10 वर्ष 240 दिन के कार्य दिवस को पूरा करने के बाद मिला नियुक्ति पत्र

ये सभी दैनिक श्रमिक उत्तर प्रदेश शासन की नियमावली के तहत ये कर्मचारी 10 वर्ष 240 दिन के कार्य दिवस को पूरा कर लिए थे। ये विवि के विभिन्न प्रक्षेत्रों एवं कृषि फार्मों पर कार्य कर रहे थे। मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि इससे पहले 2020 में तीन, 2021 में 101 और 2024 में 29, 2025 में 14 दैनिक श्रमिकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है।


विश्वविद्यालय में अबतक 147 दैनिक श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार विवि के कुलपति नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं। नियुक्ति पत्र पाने वालों में रामअचल, रतीपाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, बलराम, रामदर्शन यादव, राम आधार, कमलेश्वर प्रसाद, स्वामीनाथ, यदुनाथ, सोभनाथ, चंद्रदेव सिंह, प्रहलाद पांडेय, रामदास व रामकुमारी का नाम शामिल है।

10 अप्रैल को कृषि विवि पहुंचेंगी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर 10 अप्रैल को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि पहुंचेंगी। इस मौके पर वे सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले पॉश अधिनियम और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी मौजूद रहेंगी।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने बताया की इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम 2013” और “साइबर सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता” पर जानकारी साझा की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story