×

Ayushman Bharat Diwas: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, बेहतरीन कामकाज वाले हुए सम्मानित

Ayushman Bharat Diwas: इस मौके पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह व सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Himanshu Srivastava
Published on: 23 Sep 2022 11:51 AM GMT
Ayushman Bharat Diwas
X

Ayushman Bharat Diwas ( Social Media) 

Ayushman Bharat Diwas: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा है कि स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हर जरूरतमंद के साथ सरकार तटस्थता से खड़ी है। भारत स्वस्थ देश के रूप में उभरे, इसके लिए सरकार न केवल योजनाएं बनाई बल्कि पूरी ईमानदारी से उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए धरातल पर काम कर रही। खीरी के 22 लाख लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। इतनी बड़ी स्वास्थ्य योजना पूरी दुनिया में कहीं नहीं है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र "टेनी" ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह व सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाना है, जहां सारे लोग स्वस्थ हो, उनका खर्च स्वास्थ्य के क्षेत्र में कम से कम हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने लिंगानुपात को सही करने, शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में तेजी काम किया, जिसके बेहतर परिणाम आज सामने आ रहे। उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने आयुष्मान भारत दिवस की शुभकामनाएं देकर जनपदक.₹/ वासियों के स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की।

प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने आयुष्मान भारत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दूरदराज से आए हुए भाई बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जो लोगों को समुचित इलाज दिलाने में पूरी तरह कारगर है। आज योजना के 04 वर्ष पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन गया है। खीरी में 22 लाख लाभार्थी है, जिसके सापेक्ष 05 लाख लोगों के कार्ड बने है। शेष लोगों को अभियान चलाकर पंचायत सहायक, आशा एवं वीएलई के जरिए कार्ड बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेरित करें कि वह कार्ड बनवाएं। सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की सबसे श्रेष्ठतम योजना है। इलाज के अभाव में किसी को मुसीबतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए 04 वर्ष पूर्व पीएम ने इस महत्वकांक्षी योजना को शुरू किया, जो लोगों के लिए मददगार साबित हो रही।

कार्यक्रम की शुरुआत में नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ वीसी पंत ने आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना की जरूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, जितेंद्र त्रिपाठी, अंबरीश सिंह, प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ अश्विनी, डॉ बीसी पंत सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

गोल्डन कार्ड वितरण केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आयुष्मान भारत के लाभार्थी कन्हैया, कमलेश कुमार, कुमारी प्रियंका, हरिश्चंद्र, सुशीला देवी, काजल, लल्ली, संतोष, सुमित कुमार व प्रवीण को आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रदान किया।

योजना के तहत इन उपचारित मरीजों का हुआ सम्मान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आयुष्मान योजना के तहत उपचारित मरीज मरियम, हसीना, कुतुबुद्दीन, रामबहादुर व जेबुन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए इनका हुआ सम्मान

आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर इस योजना में उत्कृष्ट कार्य व सहयोग हेतु डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, एआरओ दिनेश चंद्र मिश्रा, अवधेद्र कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार यादव ललित पाठक आनंद कुमार सिंह, बृजेश मिश्रा, विनय पांडेय व साधना श्रीवास्तव, एमओआईसी कुंभी डॉ गणेश, एमओआईसी फरधान डॉ अमित बाजपेई, निजी चिकित्सालय श्रॉफ हॉस्पिटल डॉ विकास, प्रभा नेत्र चिकित्सालय डॉ पुनीत मिश्र, आयुष्मान भारत के डीजीएम अनुज प्रताप सिंह।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story