×

Kanpur: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगेंगे स्वास्थ्य मेले, ब्लॉकों में 18 अप्रैल से होगा आयोजन

Kanpur News In Hindi: 18 अप्रैल से कानपुर जनपद के सभी विकास खंडों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Shreya
Published on: 15 April 2022 3:37 PM IST
Kanpur: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत लगेंगे स्वास्थ्य मेले, ब्लॉकों में 18 अप्रैल से होगा आयोजन
X

स्वास्थ्य मेला (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Kanpur News In Hindi: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में कानपुर जनपद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों (Health Fair) का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय (Arpana Upadhyay) ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा लिखा है।

चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति बढ़ाई जाएगी जागरूकता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नैपाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी।

धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं।

इन तारीखों पर होगा आयोजन

सीएमओ ने बताया कि 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर और पतारा ,19 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगाँव और बिधनू , 20 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर और सरसौल , 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर और ककवन , 22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौबेपुर और शिवराजपुर पर मेला का आयोजन होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग विभाग, आयुष्मान भारत के स्टाल लगेंगे।

स्टॉल लगाकर देगे औषधीय पोधों के बारे में जानकारी

आयुष विभाग स्टॉल लगाकर औषधीय पोधों के बारे में जानकारी देगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित जीवनशैली अपनाने के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। मेले के आयोजन के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए शिक्षा विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। शिक्षा विभाग माइक्रो प्लान के मुताबिक, स्कूली बच्चों को आयोजन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके। मेले के दौरान पोषण तत्वों और उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। साथ ही लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों को भी आयोजन के मौके पर आमंत्रित किया जाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story