TRENDING TAGS :
LDA Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी का जश्न: बच्चों ने बांधा समां, कलाकारों ने मचाई धूम
LDA Azadi ka Amrit Mahotsav: इस दौरान वहां मौजूद लोग भी देशभक्ति के गीत से सराबोर दिखे और भारत माता की जयकारे के साथ तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
LDA Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार शाम को 1090 चौराहा और जनेश्वर मिश्र पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम व बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने बैंड पर समा बांधा तो दूसरी तरफ पपेट एंड लायन डांस ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद आर्केस्टा पार्टी ने देशभक्ति के गीतों की झड़ी लगा दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी देशभक्ति के गीत से सराबोर दिखे और भारत माता की जयकारे के साथ तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
बता दें 1090 चौराहे पर पर हुए समारोह के अंतर्गत जनपदीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एलपीसी राजाजीपुरम, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल गोमतीनगर, हनुमान प्रसाद रस्तोगी इंटर कॉलेज और सिटी मांटेसरी स्कूल कानपुर रोड ब्रांच के 130 छात्र व छात्राओं द्वारा हिस्सा लिया गया। इस दौरान बच्चों ने बैंड पर स्वागत धुन, सारे जहां से अच्छा, हम होंगे कामयाब, यू नेपाली, ड्रम कॉल, वन स्टार, पाइप ट्यून और इंडिया गेट मार्च की धुन बजाकर तालियां बटोरी। उन्होंने बताया कि बैंड प्रतियोगिता का मूल्यांकन कैप्टन सुधीर वर्मा और कैप्टन राज कमल के पैनल द्वारा किया गया है। इसमें विजेता प्रतिभागियों को अमृत कार्निवल में पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा पपेट एंड लायन डांस किया गया, जिसकी दर्शकों ने जमकर सराहना की। इसके बाद विष्णु तिवारी एंड साथी ग्रुप द्वारा बैंड पार्टी का कार्यक्रम किया गया। इसमें गायक विष्णु तिवारी ने मेरा करमा तू, नफरत की लाठी तोड़ो, मेरे देश की धरती गीत गाया और गायक अजय चौहान ने तेरी मिट्टी, मेरा रंग दे बसंती चोला आदि गीतों से देशभक्ति की भावना को परवान चढ़ाया। वहीं, दूसरी तरफ मिथलेश कुमार एंड पार्टी द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के साथ तमाम कर्मचारी और स्कूलों के स्टॉफ मौजूद रहे।