TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत

फैसल लाला का कहना है कि आजम खां ने जिला सहकारी बैंक का सारा रूपया जौहर यूनीवर्सिटी परिसर में स्थित बैंक की शाखा में मंगा लिया और उसके बाद गुपचुप तरीके से अपना काला धन बैंक में जमा कर सरकारी राजस्व जौहर ट्रस्ट के नाम हस्तांतरण करवा लिया।

zafar
Published on: 15 Nov 2016 8:00 PM IST
आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत
X

आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत

रामपुर: सत्ता की सांठगांठ के चलते आजम खां ने अपना काला धन जिला सहकारी बैंक के राजस्व से बदल लिया है। ऐसा आरोप आजम खां के धुरविरोधी कांग्रेसी नेता फैसल लाला ने लगाया है। फैसल लाला ने पीएम, वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर से इसकी जांच की मांग की है।

आरोपों में घिरे आजम

-काले धन के नोटों को ठिकाने लगाने के आरोपों में अब सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खां भी घिर गए हैं।

-आजम खां पर सरकारी धन का दुरूपयोग कर अपने ट्रस्ट को हस्तांतरण करने का आरोप लगा है।

-कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आजम खां पर सत्ता का दबाव डालकर जिला सहकारी बैंक की मुद्रा को ट्रस्ट के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

-फैसल लाला का कहना है कि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सलीम कासिम सपा कार्यकर्ता हैं और आजम खां के काफी करीब हैं।

-इसलिए आजम खां ने जिला सहकारी बैंक का सारा रूपया जौहर यूनीवर्सिटी परिसर में स्थित बैंक की शाखा में मंगा लिया और उसके बाद गुपचुप तरीके से अपना काला धन बैंक में जमा कर सरकारी राजस्व जौहर ट्रस्ट के नाम हस्तांतरण करवा लिया।

-फैसल लाला की मानें तो जिला सहकारी बैंक के किसी अफसर ने उन्हें यह जानकारी गोपनीय तरीके से दी है।

-फैसल लाला ने इसकी शिकायत पीएम, वित्त मंत्री और आरबीआई गवर्नर से की है साथ ही इसकी जांच की मांग की है।

आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत

आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत

आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत



\
zafar

zafar

Next Story