TRENDING TAGS :
आजम बोले-किसी के खाते में 20 लाख आए हों तो SP छोड़ BJP ज्वाइन कर लूंगा
रामपुर: कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक बार फिर अपने बयान से सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि वह सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने को तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है। शर्त यह है कि बीजेपी के वादे के अनुसार किसी के भी खाते में 20 लाख रुपए आए हों या किसी को नौकरी मिली हो। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लोगों को ठग कर सत्ता हासिल की है। ये बातें उन्होंने सोमवार को रामपुर में कहीं।
सोनिया गांधी पर केस करेगा शीला परिवार
-आजम खान ने कांग्रेस की मुख्यमंत्री फेस शीला दीक्षित की बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि उनके परिवार ने कहा है कि अगर शीला को कुछ हो गया तो वे सोनिया गांधी पर 302 का मुकदमा दर्ज कराएंगे।
-आजम खान ने कहा कि कांग्रेस ने राजबब्बर का बेड़ा भी गर्क कर दिया। कांग्रेस के पास उम्मीदवार, बूथ कर्मी या एजेन्ट कोई भी नहीं है।
यह भी पढ़ें...यूपी 2017 चुनाव में गठबंधन को लेकर शीला दीक्षित ने दिया अहम बयान
-सपा नेता ने कहा कि पूरी कांग्रेस बीमार है वह पहले अपना इलाज कराए।
-आजम खान ने कहा कि कांग्रेस के पापों की सजा पूरी नहीं मिली है।
-लेकिन सजा का मतलब यह नहीं है कि भाजपा को सत्ता दे दी जाए।
यह भी पढ़ें... इंडियन टीवी जर्नलिस्ट की हाफिज सईद ने की तारीफ, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
चुनाव की वजह से कैराना विवाद
-आजम खान ने कहा कि कैराना विवाद 2017 के चुनाव आने की वजह से कराया गया।
-कश्मीर पर आजम खान ने कहा कि पूरा कश्मीर हमारा है।
-आरएसएस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी नहीं चाहता था। आरएसएस अंग्रेजों के साथ था।
-आजम ने कहा कि हम बंटवारे के हक में नहीं हैं हमें देश की गद्दी दो हम देश का हर मुददा खत्म कर देंगे।
-भाजपा ने जो कहा है वो भी करेंगे। वो चाय बनायेंगे, ढोल नफीरी बजाएंगें।
यह भी पढ़ें...पंजाब चुनाव से पहले योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण का बड़ा फैसला, केजरीवाल को होगा नुकसान?