इफ्तार के मौके पर आजम हमलावर, नाईक, मोदी और शाह बने निशाना

Rishi
Published on: 1 July 2016 7:36 PM GMT
इफ्तार के मौके पर आजम हमलावर, नाईक, मोदी और शाह बने निशाना
X

सहारनपुरः यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान शुक्रवार को रोजा इफ्तार के मौके पर हमलावर अंदाज में नजर आए। उन्होंने इस मौके पर सूबे के गवर्नर राम नाईक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आजम ने इसके अलावा बीएसपी को डूबता जहाज भी करार दिया और कहा कि वहां से चूहे भाग रहे हैं।

राम नाईक पर क्या कहा?

-राज्यपाल राम नाईक गैर राजनीतिक नहीं हैं।

-राम नाईक आरएसएस के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। वह पुराने संघी हैं।

-गवर्नर की विचारधारा कम्यूनल है, राष्ट्रपति को उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए।

azam-2 रोजा इफ्तार करते आजम खान (दाएं से दूसरे)

अमित शाह पर क्या बोले आजम?

-कैराना से पलायन मुद्दा नहीं, संघ और बीजेपी के लोग अराजकता फैला रहे हैं।

-अमित शाह कातिल हैं, उन पर सैकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।

-गुजरात में कत्लेआम कराने वाले ऐसे लोग हमसे सवाल करते हैं।

मोदी पर भी साधा निशाना

-मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोई विकास नहीं किया।

-वाराणसी में हर गली-नुक्कड़ पर आजम खान के नाम के पत्थर लगे मिलेंगे।

-मोदी ने देश को बदलने का वादा किया था, अब अपनी जरूरत जरूर बदल ली है।

और क्या बोले आजम?

-यूपी में पूरा विकास किया गया है।

-कहीं कच्ची सड़क दिखे तो बताएं, तुरंत बजट पास कर बनवाया जाएगा।

-घर से बाहर पहली बार रोजा इफ्तार कर रहा हूं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story