×

आजम बोले-बिना बुलाए दूसरे मुल्क में जाते हैं मोदी, यह देश के लिए अपमान

By
Published on: 5 Sept 2016 9:21 AM IST
आजम बोले-बिना बुलाए दूसरे मुल्क में जाते हैं मोदी, यह देश के लिए अपमान
X

मेरठ: नगर विकास मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी दुश्मन मुल्क में बिना बुलाए जाते हैं। वहां पीएम की मां के पैर छूते हैं और उन्हें शॉल भी करते है। जो हमारे मुल्क के लिए अपमान है।

पूंजीपतियों के लिए काम करते हैं पीएम

-कैबिनेट मंत्री आजम एमएलसी डॉ सरोजनी अग्रवाल के आवास पर रविवार देर शाम पहुंचे।

-वहां उन्होंने कहा कि पीएम पूंजीपतियों के एजेंट बन गए हैं।

-वे निजी कंपनियों का कारोबार चला रहे हैं।

-कश्मीर के हालात खराब होने के बाद वे बिना बुलावे के ही दूसरे मुल्क जाते हैं।

-पीएम को विदेश का शहर—सपाटा करने के बजाय कश्मीर पर ध्यान देना चाहिए।

-चीनी फौज हमारी जमीन पर कब्जा कर रही है और वह चीनी यात्रा का लुत्फ उठा रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि अंग्रेजों को लुभाने के लिए जन-गन-मन गाया जाता था, लेकिन सारे जहां से अच्छा पीछे रह गया है।

-उन्होंने कहा कि संत मदर टेरेसा पर संघ का दोहरा चरित्र है।

ये रहे मौजूद

-इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, गोपाल अग्रवाल, एडवोकेट राजपाल सिंह, परविंदर सिंह ईशु, आदिल चौधरी, संगीता राहुल, सरोजनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



Next Story