Azamgarh By Election: आजम खान का मोदी-योगी पर प्रहार, पूछा- लाल किला चुराने को लेकर जेल क्यों नहीं भेजा?

आजम खान ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला, 'सरकार की व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुझ पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब दुकान लूटने जैसे आरोप लगाए हैं।'

Shreedhar Agnihotri
Published on: 18 Jun 2022 3:18 PM GMT
azam Khan attack on pm narendra modi and cm yogi in azamgarh by election campaign
X

Azam Khan (File Photo)

Azamgarh By Election : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए आजमगढ़ सीट (Azamgarh By Election) पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे आजम खान (SP Leader Azam Khan) ने आज (18 जून) को केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यहां तीन जनसभाओं को सम्बोधित किया। सभा में उन्होंने सरकारों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपना दर्द भी बयां किया। एक तरफ जहां उन्होंने केन्द्र सरकार को कोसा, वहीं योगी सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, कि 'हमारे ऊपर जो मुकदमे लगाए गए हैं। वह मेरे कद के हिसाब से बेहद कमजोर थें। उन्हें कुतुब मीनार और लाल किला के चोरी के आरोप में मुझे जेल भेजना चाहिए था।'

'मुर्गी चोरी, बकरी चोरी जैसे आरोप लगाए'

दरअसल, आजम खान पर जो आरोप लगाए गए थे उसमें एक आरोप भैंस चोरी का भी लगाया था। आजम खान ने एक जगह योगी अदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) पर हमला बोलते हुए कहा, कि 'सरकार की व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुझ पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब दुकान लूटने जैसे आरोप लगाए हैं।'

मुझे नफरत के चलते जेल भेजा

आजम खान ने कहा, कि 'मुझे केवल नफरत के चलते ही जेल भेजा गया। देश में मुस्लिमों के खिलाफ जो घृणा और नफरत पैदा की गयी है, वह किसी खंजर से कम नहीं। आज पूरा देश नफरत झेल रहा है। बगैर किसी का नाम लिए वो बोले, 'जो एक बीज बोया गया, वह आज पेड़ बन गया है।'

'अग्निपथ योजना' पर ये बोले आजम

वहीं, केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आजम खान ने कहा, कि 'अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) में युवाओं का कितना फायदा है, यह साफ दिखाई दे रहा है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि ना तो मेरे कहने से यह योजना शुरू हुई है और ना ही खत्म होगी।'

आजमगढ़ सीट पर जातिगत समीकरण

आजमगढ़ सीट पर उपचुनाव (By-election on Azamgarh seat) में इन दिनों समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी अपनी इस परम्परागत सीट पर कब्जा जमाए रखना चाहती है। यहां करीब 18.38 लाख मतदाता हैं। यह पूरा क्षेत्र यादव, दलित और अल्पसंख्यक बाहुल्य मतदाताओं वाला है। इनमें करीब साढ़े तीन लाख यादवों समेत ओबीसी (OBC) के कुल मतदाताओं की संख्या साढे़ छह लाख से अधिक है। साढ़े चार लाख दलित, साढ़े तीन लाख मुस्लिम और तीन लाख सवर्ण मतदाता हैं।

सभी विधानसभा सीटों पर सपा विधायक

इस लोकसभा क्षेत्र में गोपालपुर (Gopalpur), सगड़ी (Sagadi), मुबारकपुर (Mubarakpur), आजमगढ़ सदर (Azamgarh Sadar) और मेहनगर विधान सभा (Mehnagar Legislative Assembly) क्षेत्र हैं। इन सभी सीटों पर सपा के विधायक हैं। विधानसभा चुनाव 2022 में इन पांचों सीटों पर सपा को 4.35 लाख, बीजेपी को 3.30 लाख और बसपा को 2.24 लाख मत मिले थे।

इस ओर भी दें ध्यान

अब तक के 19 चुनावों में 13 बार यादव बिरादरी के उम्मीदवार को जीत दिलाने वाले आजमगढ़ के इतिहास में छिपे चिंता के सबक को सपा पढ़ने में जुटी है। इस सीट पर इस बार बसपा के गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) भी बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua, BJP) और सपा के धर्मेन्द्र यादव (SP Leader Dharmendra Yadav) को जबर्दस्त टक्कर देने के मूड में हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story