अनुपम खेर पर आजम ने दिया विवादित बयान, कहा- नौटंकी वाले हैं पैसे दो जहां चाहो नचवा लो..

जिला रामपुर अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खां ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से लोकसभा में तीन तलाक को लेकर पास हुए बिल को लेकर आजम खां ने कहा कि हमारे कहने से कुछ होता तो मोदी जी पांच राज्य क्यों हार जाते? ये तो लोग अब कह रहे हैं जुबान ए खल्क को नक्कारा ए खुदा समझो। भई हम कहां कहते हैं आपके फेरे कैसे होंगे? आप कैसे तलाक देंगे औरत को जिन्दा रखेंगे जलायेंगे क्या करेंगे? अब हम कैसे नमाज पढ़ेंगे? कैसे रोजा रखेंगे? कैसे शादी ब्याह करेंगे कैसे तलाक लेंगे? उसमें पूरा एक प्रोसिजर कुरान में दिया हुआ है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Dec 2018 2:29 PM GMT
अनुपम खेर पर आजम ने दिया विवादित बयान, कहा- नौटंकी वाले हैं पैसे दो जहां चाहो नचवा लो..
X

रामपुर: सपा के कददावर नेता आजम खां ने एक बार फिर अपने तंजिया अंदाज में तीन तलाक बिल पास होने के मुददे पर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि सबसे बड़ी संवैधानिक कुर्सी पर बैठे व्यक्ति की पत्नि कहां फिर रही हैं? वह कहां रख रहे हैं अपने घर में, उनके बारे में तो कोई कानून नहीं आया? इसके अलावा मनमोहन सिंह को लेकर बन रहीं फिल्म में अनुपम खैर द्वारा किरदार निभाये जाने पर कहा कि यह नौटंकी वाले लोग हैं पैसे दो जो चाहो बना लो जहां चाहो नचवा लो।

ये भी पढ़ें— पीएम के दौरे को लेकर कड़ा पहरा, चार चक्र में होगा सुरक्षा घेरा

जिला रामपुर अपने गृह जनपद पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खां ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से लोकसभा में तीन तलाक को लेकर पास हुए बिल को लेकर आजम खां ने कहा कि हमारे कहने से कुछ होता तो मोदी जी पांच राज्य क्यों हार जाते? ये तो लोग अब कह रहे हैं जुबान ए खल्क को नक्कारा ए खुदा समझो। भई हम कहां कहते हैं आपके फेरे कैसे होंगे? आप कैसे तलाक देंगे औरत को जिन्दा रखेंगे जलायेंगे क्या करेंगे? अब हम कैसे नमाज पढ़ेंगे? कैसे रोजा रखेंगे? कैसे शादी ब्याह करेंगे कैसे तलाक लेंगे? उसमें पूरा एक प्रोसिजर कुरान में दिया हुआ है।

[playlist type="video" ids="302346"]

ये भी पढ़ें— बनारस को न्यू ईयर ‘गिफ्ट’ देने आ रहे हैं पीएम मोदी, चावल अनुसंधान केंद्र का करेंगे उद्घाटन

आजम खां ने कहा कि अगर कुरानिक प्रोसिजर के एकोर्डिंगली है तो यह बिल बहुत अच्छा है और अगर नहीं है तो यह संविधान या सीआरपीसी का कानून नहीं है। यह हर मजहब का पर्सनल लाॅ होता है। हिन्दु, मुस्लिम पर्सनल लाॅ है। तो यह हमारे पर्सनल लाॅ से मुताल्लिक है आप लाख कानून बनाइये मानना तो हमें है हम नहीं मानेंगे। जिन औरतों को नहीं रहना है शौहरों के साथ वो आज भी नहीं रहतीं। अब इतने बड़े संवैधानिक कुर्सी पर बैठे हुए व्यक्ति की पत्नि कहां फिर रही हैं कहां रख रहे हैं अपने घर में? उनके बारे में तो कोई कानून आया नहीं। ये जो औरतें निकाल दी गई हैं उन्हें कैसे घर वापिस लाया जाय और कितनी हमदर्दी है मुस्लिम महिलाओं से जकिया जाफरी से क्यों नहीं है?

ये भी पढ़ें— वाराणसी में अब भी ‘सिसकती’ गंगा, धड़ल्ले से गिर रहे हैं नाले

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर बन रही फिल्म में अनुपम खैर के किरदार निभाने पर पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि वो फ्री थेाड़ी ही निभा रहे हैं। चैगुने पैसे लिये हैं उन्होंने। यह तो नौटंकी वाले लोग हैं पैसे दो जहां चाहें नचवा लो। अब देखो यह बड़े बड़े फिल्म अदाकार अम्बानी जी की बेटी की शादी में बरतन लगा रहे थे। फ्री थोड़ी ही लगा रहे थे, उन्होंने पैसे लिये हैं। यह सब वैसे ही लोग हैं। अदाकार लोग हैं कहीं नाच लिये कहीं गा लिये, कहीं रो लिये, कहीं हंस लिये। अब किसी फिल्म में देखो दिलीप कुमार शहजादा सलीम, गंगा जमुना में डाकू, इनका क्या इन्हें जो चाहो बना लो। पैसे दो जो चाहो बना लो।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story