×

अमर सिंह के सवाल पर बोले आजम खान- वो इस लायक भी नहीं कि कुछ कहा जाए

Newstrack
Published on: 25 May 2016 5:40 PM IST
अमर सिंह के सवाल पर बोले आजम खान- वो इस लायक भी नहीं कि कुछ कहा जाए
X

रामपुर: अमर सिंह की सपा में वापसी से कैबिनेट मंत्री आजम खान की नाराजगी दूर नहीं हुई है। अमर सिंह के राज्यसभा के लिए पर्चा भरने को लेकर पूछे गए सवाल पर पहले तो वो आगे बढ़ गए और फिर गाड़ी में बैठते हुए कहा, ''वो इस काबिल भी नहीं हैं कि कुछ कहा जाए।''

यह भी पढ़ें...आजम के सवाल पर बोले अमर सिंह- मेरे कान खराब हो गए, कुछ सुनाई नहीं देता

फैजाबाद में बजरंग दल के ट्रैनिंग कैंप को लेकर आजम खान ने कहा, ''कोई भी राजनीतिक दल धुव्रीकरण के लिए मजहब का इस्तेमाल ना करे। कोई सांप्रदायिक तनाव की जरूरत नहीं है। यह अच्छी राजनीति नहीं है इससे बड़ा नुकसान हो जाएगा। ऐसे कैंप नहीं लगने देना चाहिए। कानूनी बात के अलावा वैचारिक बात यह है कि बीजेपी के अलावा भी किसी भी दल को धुव्रीकरण के लिए लोगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।''

यह भी पढ़ें...अमर के खिलाफ भाई ने की बगावत, कहा-चमचों दलालों से घिरे रहना है फितरत

आजम ने और क्या कहा...

बजरंगल दल के सेल्फ डिफेंस कैंप को राज्यपाल के समर्थन पर कहा- क्या कहें गवर्नर साहब को उन्हें क्या हो गया है? राज्यपाल महोदय को पता नहीं क्या हो गया है।

यह भी पढ़ें...राज्यसभा के लिए अमर समेत सपा के 7 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन



Newstrack

Newstrack

Next Story