TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आजम बोले- पत्नी को घर लाकर बच्चे पैदा करें मोदी, मैं बधाई देने आऊंगा

By
Published on: 22 May 2016 4:46 PM IST
आजम बोले- पत्नी को घर लाकर बच्चे पैदा करें मोदी, मैं बधाई देने आऊंगा
X

रामपुर: यूपी के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा कि वो बेटी बचाओ की बात तो करते हैं लेकिन अपनी पत्नी से दूर रहते हैं। रविवार को वाल्मीकि समाज की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए आजम ने कहा कि मोदी हमारे कहने पर ही दो साल बाद अपनी मां को पिकनिक मनाने अपने सरकारी आवास लाए थे।

यह भी पढ़ें...CM अखिलेश से मुलाकात के बाद किसान ने खा लिया जहर, कर्ज से है परेशान

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेटी बचाओ और बेटियों की बात करने वाले मोदी की पत्नी थ्री व्हीलर में घूमकर अपने पति को तलाशती घूम रही है। वो वादा करते हैं कि जिस दिन मोदी ने बेटा या बेटी पैदा की वो उनके घर मुबारकबाद देने जाएंगे। उन्होंने बीजेपी को कमजोर और उसके नेताओं को देश का सबसे बड़ा ठग और बुजदिल करार दिया है।

यह भी पढ़ें ... अमर को टिकट मिलने पर आजम नाखुश, कहा- मुलायम मालिक, जैसा चाहें करें

सूखे पर बोले आजम

यूपी में बुंदेलखंड समेत 50 डिस्ट्रिक्ट सूखे की चपेट में हैं इस पर आजम खान ने कहा कि राजा अगर भ्रष्ट और ठग हो तो सूखा पड़ता है। उन्होंने कहा ये उनका नहीं बल्कि पुरी के शंकराचार्य का कहना है लेकिन पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वह यह भूल गए कि सूखा तो बुंदेलखंड में भी है जहां उनकी पार्टी की सरकार है।

यह भी पढें ... EXCLUSIVE: शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा- सब भागते हैं आजम से

अमर सिंह को राज्यसभा टिकट दिए जाने से पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह पार्टी के मालिक हैं वो चाहे जो फैसला लें।

यह भी पढ़ें ... बुंदेलखंड में गायों की हालत देख रो पड़ा यह मुस्लिम, शुरू की खास मुहिम

निशाने पर बीजेपी

-आजम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, प्रेसिडेंट बनने की लाइन में हैं।

-जिसकी वजह से वो मोदी सरकार की तारीफ करते हुए दो साल के सफर को बेहतर बता रहे हैं।

-पीएम 26 मई को विकास पर्व की शुरूआत करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें ... बुंदेलखंड में सूखे का कहर जारी, इस सीजन में भी 8 जिले सूखाग्रस्त घोषित

-पीएम मोदी वाराणसी से इसकी शुरूआत करें और बताएं कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र को कितना दिया।

-आजम ने मोदी पर निजी हमले करते हुए कहा कि पीएम बनने के बाद उनकी मां ने दो साल बाद अपने बेटे का घर देखा।

-मुस्लिम नेतृत्व पर उठने वाले सवालों को लेकर आजम खान ने कहा कि हमारे साथ 1947 से लेकर अब तक उपेक्षा ही हुई है।

Next Story