TRENDING TAGS :
शिवपाल-मुलायम के बाद आजम खान ने भी किया अखिलेश को कटघरे में खड़ा
रामपुरः कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बाद अब आजम खान ने भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आजम खान ने कहा- भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होने में देर की गई। पहले ही संज्ञान लिया जाना चाहिए था। नेताजी ने चुनाव के बाद ही चेताया था। नेता जी समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं।
और क्या कहा आजम ने
आजम ने आज रामपुर में कहा कि सपा में कोई ऐसी बात नहीं होनी चाहिए, जिससे छोटे से छोटे कार्यकर्ता के खिलाफ कोई षड्यंत्र हो सके। नेताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पूरे देश में उनका सम्मान है। नेता जी को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें...EXCLUSIVE INTERVIEW : पार्टी के झगड़े पर बोले मुलायम- I AM THE BOSS
आजम ने कहा कि हो सकता है नेता जी ने शिवपाल जी को इस्तीफा देने से रोका हो। अगर ऐसी कोई सूचना है कि कुछ लोग भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। आजम ने कहा कि कार्यवाही बहुत पहले हो जानी चाहिए थी।
�
यह भी पढ़ें...SHAME: सपा विधायक को नहीं आता राष्ट्रगान, VIDEO में खुद देखिए
�