×

आजम ने किया अमर की वापसी से इनकार, कहा- वो दगे हुए कारतूस, फुस्स...

Newstrack
Published on: 2 Feb 2016 4:58 PM IST
आजम ने किया अमर की वापसी से इनकार, कहा- वो दगे हुए कारतूस, फुस्स...
X

कानपुर: यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने अमर सिंह की सपा में वापसी से इनकार किया है। आजम ने कहा,''वो दगे हुए कारतूस हैं...फुस्स...। वह यहां सोमवार रात निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।

और फिर बोले...

-राजनीति में क्या है। हम रामपुर में बीएमडब्ल्यू वाले का सलाम नहीं लेते।

-लेकिन रिक्शेवाले को रुककर सलाम करते हैं क्योंकि उसके पास 500 वोट होते हैं।

-बीएमडब्ल्यू वाले के पास अपनी जोरू का नहीं होता। बड़े लोगों का मामला जरा ऐसा ही है।

'यूपी में होगा बिहार से भी बुरा हाल'

-मीडिया से बातचीत करते हुए आजम ने बीजेपी पर निशाना साधा।

-उन्होंने कहा-बीजेपी ने गंगा के लिए एक पैसा नहीं दिया।

-घाटों पर जो बनवाया इस मुसलमान ने बनवाया।

-संभावना नहीं यकीन है कि यूपी में बीजेपी का बिहार से भी बुरा हश्र होगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story