हज सब्सिडी: आजम खान बोले- गलत फैसला, जो काफी देर से लिया गया

aman
By aman
Published on: 16 Jan 2018 12:43 PM GMT
हज सब्सिडी: आजम खान बोले- गलत फैसला, जो काफी देर से लिया गया
X
हज सब्सिडी: आजम खान बोले- गलत फैसला, जो काफी देर से लिया गया

रामपुर: केन्द्र सरकार द्वारा हाजियों की सब्सिडी पर फैसला लेने के सवाल पर पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, कि 'यह गलत फैसला, जो काफी देर से लिया गया।' आजम खान ने कहा, कि 'वह तो इसकी उम्मीद सरकार बनते ही कर रहे थे।' बोले, चार लाख का जो नुकसान हुआ है यह भी उन हाजियों से होना चाहिए जो हज कर चुके हैं।'

सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने तंज भरे लहजे में कहा, कि हाजियों की वजह से ही देश का खजाना लुटा जा रहा था। इस अच्छे कदम का स्वागत करना चाहिए।'

मोदी सरकार में सब कुछ अचानक ही होता है

आजम खान ने ये बातें रामपुर से बाहर जाते समय रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कही। उन्होंने आगे कहा, कि 'मोदी सरकार में सब कुछ अचानक ही होता है। मिसाल देते हुए कहा, कि अचानक ही हज हाउस का रंग भगवा कर दिया गया था। वह खुद हज कमेटी के चेयरमैन हैं लेकिन उनकी जानकारी में कुछ नहीं है।'

बीजेपी अब हिन्दू-हिन्दू को बांट रही

सपा नेता ने कहा, कि 'तीन तलाक, हज हाउस का रंग, कौन हज को जाएगा या नहीं, दरअसल इन मुददों में देश के अहम मुददों को दबा कर वोट लेने की राजनीति है। आवाज की कोई फिक्र नहीं है। रोजगार, नोटबंदी, गोरखपुर में हजारों बच्चों की मौत, जीएसटी आदि के सवाल के जवाब न देने पड़ें इसलिए माहौल को खराब किया जा रहा है। पहले हिन्दू-मुसलमान को बांटा, अब बीजेपी हिन्दू-हिन्दू को बांट रही है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story