×

साधना गुप्ता के बयान पर बोले आजम- औलाद उनकी है जो उनके कहने पर नहीं चल रही, देखें कमी कहां है

aman
By aman
Published on: 9 March 2017 1:11 PM IST
साधना गुप्ता के बयान पर बोले आजम- औलाद उनकी है जो उनके कहने पर नहीं चल रही, देखें कमी कहां है
X

रामपुर: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान गुरुवार (9 मार्च) को मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया की ओर से पूछे गए कोर्ट के सवाल पर आजम बोले, 'हमने खुद ही अपने केस की जिरह की थी। जिस वक्त का यह मामला है, हम चेयरमैन थे ही नहीं।' आज़म खान ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव की सौतेली मां साधना गुप्ता के बयान पर भी सख्त टिप्पणी की।

आजम खान ने मीडिया को चुनौती देते हुए कहा, 'आप दिखाओगे नहीं। लेकिन कोर्ट ने हमसे ही कहा है कि हम ही फैसला लें। कोर्ट ने मामले को डिस्पोज़ आॅफ करते हुए हमें ही इंसाफ करने का अधिकार दिया है।' उन्होंने कहा, ये हमारे दुश्मनों के मुंह पर एक झन्नाटेदार थप्पड़ है।

आतंकी जिंदा पकड़ा जाता तो राज पता चलते

वहीं राजधानी लखनऊ में हुए आतंकी घटना पर आजम खान ने कहा, 'अगर वह (सैफुल्लाह) जिन्दा रहता, तो हो सकता है कि वह ऐसे राज बताता जो पुलिस जानना चाहती है। आईजी पुलिस और एसटीएफ के अलावा मैं भी यही कह रहा हूं कि अगर वह जिंदा पकड़ा जाता तो कुछ राज पता चलते। कुछ सच्चाईयां पता चलतीं।'

ये भी पढ़ें ...CM अखिलेश की सौतेली मां साधना ने अब तोड़ी चुप्पी, कहा- शिवपाल के साथ गलत हुआ

साधना गुप्ता के बयान पर ये बोले

वहीं साधना गुप्ता के एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू के बारे पर पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, 'उनके बयान ने मुलायम सिंह का दिल दुखाया है। जिस मौके पर यह बात कही गई वो उनके ख्याल से मुनासिब नहीं था।' कहा, 'अगर यही बात दो-तीन दिन बाद कही गई होती तो इस बात के मतलब होते। जब सातवां चरण सामने है तो हमें नहीं लगता कि यह बात उन्होंने अपने मन से कही है। इसके पीछे कुछ और लगता है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा आजम खान ने ...

जिम्मेदार लोगों से प्रदेश हिसाब लेगी

आजम ने कहा, 'अगर अल्लाह न करे समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार नहीं बन पाई तो यह समझना गलत होगा कि ये नुकसान अखिलेश यादव का है या उत्तर प्रदेश का। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे प्रदेश उनसे हिसाब लेगा।'

औलाद उनकी, उन्हीं की बात नहीं मान रही

आजम से जब साधना के बयान पर ये पूछा गया कि किसी और के कहने से उनका क्या तात्पर्य है तो उन्होंने कहा, 'औलाद उनकी है और वो उनके कहने पर नहीं चल रहे, तो उन्हें अपनी कमी देखनी होगी। वो देखें कि कमी कहां है। कमी उनमें है जो उनकी ही औलाद उनके कहने पर नहीं चल रही।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story