×

पीड़ित परिवार का तीखा हमला, बुलंदशहर रेप केस में बयान से पलटे आजम

Rishi
Published on: 2 Aug 2016 9:40 PM GMT
पीड़ित परिवार का तीखा हमला, बुलंदशहर रेप केस में बयान से पलटे आजम
X

रामपुरः पीड़ित परिवार के तीखे हमले के बाद मंगलवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान बुलंदशहर रेप केस में अपने बयान से पलट गए। आजम ने पहले इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया था। पीड़ित परिवार का निशाना बनने के बाद उन्होंने कहा कि हम संवेदनशील हैं और इस मामले में सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

आजम ने दी सफाई

-आजम खान ने कहा कि मैंने विरोधियों की साजिश नहीं कहा था।

-मैंने कहा था कि यूपी चुनाव करीब है और इस तरह की घटनाएं बहुत हो रही हैं। इनकी जांच करने की जरूरत है।

-ये हमारी जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लें।

-अगर इसकी तह तक नहीं पहुंचते हैं, तो ये हमारी गलती होगी।

-बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने के सवाल पर कहा कि अब क्या कर सकता हूं, लेकिन मैं बहुत संवेदनशील इंसान हूं।

पहले क्या बोले थे आजम?

-आजम ने सोमवार को कहा था कि घटना राजनीतिक साजिश लगती है।

-उन्होंने कहा था कि बेचैन विपक्षी दल सरकार को बदनाम करने के लिए किसी हद तक गिर सकते हैं।

-उन्होंने जांच पर जोर दिया था कि कहीं पूरा मामला विपक्षी तत्व ने सरकार को बदनाम करने के लिए तो नहीं पैदा किया।

-आजम बोले थे कि मुजफ्फरनगर, कैराना और शामली हो सकता है तो यह क्यों नहीं हो सकता।

गुस्से में पीड़ित परिवार

-गैंगरेप की शिकार बच्ची के चाचा ने आजम खान को खरी-खोटी सुनाई थी।

-उन्होंने कहा था कि अगर आजम के किसी परिजन के साथ ऐसा होता तो क्या इस तरह का बयान देते।

-पीड़ित परिवार ने ये भी कहा था कि लगता है राजनीति में आने से पहले आजम ऐसा कुछ करते रहे होंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story