×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh News: फल विक्रेता मां की मेहनत सफल, पूजा सोनकर का नीट में चयन

Azamgarh: नगर के मुकेरीगंज निवासिनी पूजा सोनकर ने नीट में चयनित होकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।

Azamgarh Saurabh Upadhyay
Published on: 3 Jan 2023 10:34 PM IST
Azamgarh News
X

पूजा सोनकर का नीट में चयन

Azamgarh News: परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो अगर हौसलों की उड़ान आसमां तक हो तो निश्चित ही पहचान होनी ही है। उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए नगर के मुकेरीगंज निवासिनी पूजा सोनकर ने नीट में चयनित होकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा कर जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।

पूजा सोनकर के पिता दोनों पैर से विकलांग

पूजा सोनकर के पिता हरीलाल सोनकर दोनों पैर से विकलांग थे लेकिन किसी तरह अपनी पत्नी धाना देवी के सहयोग से ठेले पर फल की दुकान लगाकर जीवनयापन करते थे। सोनकर समाज के रहन-सहन के विपरीत पूजा की मां ने शुरू से ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए संकल्परत रही। पूजा ने अपने मां के सपनों को पूरा करने के लिए जी-तोड़ परिश्रम किया और ऑनलाइन क्लासेज, सोशल साइटों से मदद लेकर मेडिकल की शिक्षा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ा। इसके साथ ही राजेश सिंह, विशाल तिवारी, अजय यादव जैसे शिक्षक, सामाजिक व्यक्तियों ने पूजा के मार्गदर्शक बनकर सहयोग दिया।

पूजा सोनकर की शिक्षा

बताते चले कि पूजा सोनकर की प्राथमिक शिक्षा बिलरिया की चुंगी स्थित बाल गोपाल विद्या मंदिर से हुई। इसके बाद वे हाईस्कूल, इंटरमीडिए चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण हुई और बीएससी की शिक्षा गंगा गौरी महाविद्यालय रौनापार से प्राप्त की। पूजा ने अपने डाक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए इस बार नीट की प्रवेश परीक्षा दी, जिसमे उन्हें 114229वीं रैंक व 463 स्कोर प्राप्त हुआ है, मेडिकल की पढ़ाई के लिए पूजा सोनकर को पश्चिम बंगाल के हुगली जनपद स्थित प्रफुल्ल चन्द्र सेन सरकारी मेडिकल कालेज में सीधे दाखिला मिल गया।

माता के सपने को पूरा करने के लिए मैने अपना शत प्रतिशत दिया: पूजा सोनकर

इस बाबत पूजा सोनकर ने बताया कि माता धाना देवी भले ही शिक्षित न हो लेकिन उन्होंने लगातार मुझे डॉक्टर बनने की प्रेरणाओं दी। हजारों अभाव के बीच माता के सपने को पूरा करने के लिए मैने अपना शत प्रतिशत दिया, जिसके बाद मुझे यह परिणाम प्राप्त हुआ। मैंने अभाव देखा है, चिकित्सक बनकर मै गरीब जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहतर कार्य करने के लिए संकल्प लेती हूं और युवाओं से अपील करती हूं कि अपनी प्रतिभा को उधर-उधर न लगाए। बल्कि एक दिशा में परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

''अभिभावकों की मदद के बल पर मेरा और मेरी मां का सपना हुआ साकार''

पूजा ने बताया कि राजेश सिंह, विशाल तिवारी, अजय यादव जैसे बहुत से नेक अभिभावकों की मदद के बल पर ही मेरा और मेरी मां का सपना साकार हो सका। बताते चले कि पूजा के पिता की मृत्यु 2020 में कोविड-19 के दौरान हो गई थी। वहीं, एनआईआईटी की परीक्षा के कुछ माह पूर्व ही उनके बहन का हाथ भी छूट गया था, लेकिन सामाजिक, आर्थिक चुनौतियों ने पूजा सोनकर के हौसलों के आगे पस्त होते रहे। पूजा के भाई मुसाफिर सोनकर व राजेश सोनकर भी फल का ठेला लगाकर सदर अस्पताल के पास जीविकोपार्जन करते है।

पूजा और उनके परिवार के बधाई देने वालों का तांता

पूजा और उनके परिवार के बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जैसे ही पूजा सोनकर के उपलब्धि की जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव को हुई तो उन्होंने पूजा सोनकर के घर मुकेरीगंज पहुंचकर उन्हें बधाई देते हुए सम्मानित की।

पूजा सोनकर से युवा वर्ग को सीख लेने चाहिए: विधायक

इस मौके पर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि पूजा सोनकर जैसे मेधावियों के लिए शब्द पड़ जाएंगे। ऐसी मेधावी क्षमता से युवा वर्ग को सीख लेने चाहिए और अपने क्षेत्र का नाम देश में रोशन करना चाहिए। इस मौके पर सुनील सोनकर, चुनमुन बरनवाल, विनोद सोनकर, आकाश सोनकर, मुसाफिर सहित आदि लोग मौजूद रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story