×

आजमगढ़: तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम

तालाब में डूबने से चचेरे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पाते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Aditya Mishra
Published on: 1 Nov 2019 5:23 PM IST
आजमगढ़: तालाब में डूबने से तीन किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम
X

आजमगढ़: तालाब में डूबने से चचेरे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पाते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरदह थाना क्षेत्र के पिलखुआ गांव में नहाने गए 3 किशोरों की एक साथ डूबने से मौत हो गई। साथ में और भी बच्चे गए थे जो उन तीनों को डूबते देखे तो गांव में जाकर शोर मचाए।

एक साथ तीन बच्चों के डूबने की खबर से गांव में कोहराम मच गया। आनन-फानन में संबंधित परिजनों के साथ गांव केे लोग पोखरे पर पहुंचे और पोखरे में जाल डालकर तीनों का शव बाहर निकाले।

मृतकों की शिनाख्त ग्रामवासी सुहेल उम्र 15 वर्ष पुत्र मुनव्वर, रिजवान उम्र 13 वर्ष पुत्र करीम, एवं कुरेश उम्र 13 वर्ष पुत्र हारून के रूप में की गयी।

इनमें सुहेल व रिजवान सगे चचेरे भाई हैं। इन दोनों के पिता सगे भाई हैं और दोनो राजमिस्त्री हैं, जबकि कुरेश के पिता मुम्बई रहते हैं। जुमा होने के वजह से तीनों तालाब पर नहाने गए थे।

नहाने के बाद जुमा पढऩे जाने वाले थे। शव निकालने के बाद कुछ लोग तीनों को जीवित बता रहे थे, यही वजह रही कि लोग तीनों को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर गये, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सुहेल चार भाइयों में सबसे बड़ा, रिजवान दो भाइयों में सबसे बड़ा एवं कुरेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था। तीनों एक ही स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ते थे। तीनों मृतकों के घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें...आजमगढ़: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित तीन की मौत, चार घायल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story