TRENDING TAGS :
Azamgarh News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 75 जोड़े परिणय सूत्र मे बंधे
Azamgarh News: जनपद के सभी विकास खंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना या शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन किया जाता है।
Azamgarh News: जनपद के तहबरपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 75 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें हर वर्ग के लोग सम्मिलित थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष, लालगंज,सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हर गरीब के लिए है। हर जाति के लोग इसका लाभ ले सकते है। इसमें जाति पात का भेद नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवक और युवती को अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत अब विधवा की पुत्री के साथ ही यदि विधवा दूसरा विवाह करना चाहती है तो उसे भी मुख्यमंत्री सामूहिक शादी अनुदान की राशि मिलेगी।
आजमगढ़ जनपद के सभी विकास खंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना या शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन किया जाता है। सरकार द्वारा उसे लाभान्वित किया जाता है। अनुसूचित जाति, पिछड़ी जात और अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर को अनुदान दिया जाएगा।