×

Azamgarh News: पूर्व फौजी हत्याकांड के आरोपी का पेड़ पर लटका मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Azamgarh News: मुजफ्फरपुर जिले के जीयनपुर नोएडा क्षेत्र के सुखना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा में शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व सैनिक की हत्या में बदमाश शामिल हैं, शव बीच सड़क पर मिला है।

Shravan Kumar
Published on: 23 Feb 2025 1:15 PM IST
Azamgarh News: पूर्व फौजी हत्याकांड के आरोपी का पेड़ पर लटका मिला शव, क्षेत्र में सनसनी
X

Azamgarh News: मुजफ्फरपुर जिले के जीयनपुर नोएडा क्षेत्र के सुखना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा में शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व सैनिक की हत्या में बदमाश शामिल हैं, शव बीच सड़क पर मिला है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना की रिपोर्ट इस प्रकार दी गई है।

जीयनपुर नासिक क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव निवासी 25 वर्षीय चंद्रभूषण सिंह पुत्र राम आशीष सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। शनिवार की सुबह करीब छह बजे जीयनपुर के सुखना आइमा गांव के मुरारपुर पुरवा में प्राथमिक विद्यालय के पीछे पेड़ से चंद्रभूषण का शव लटकता देख ग्रामीण दंग रह गए। शव मिलने की खबर पाकर पुलिस भी पोर्टेबल मोटरसाइकिल लेकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि शहर नोएडा क्षेत्र के पठखौली गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान राजेश चंद्र पाठक की पांच दिन पहले हत्या कर शव जीयनपुर क्षेत्र के हरदूपुर नहर के पास फेंक दिया गया था। पूर्व सैनिक की हत्या के मामले में चंद्रभूषण सिंह के शव की तलाश की जा रही थी। मृतक तीन भाई और एक बहन में तीसरे नंबर का था। बच्चे को पीछे से मारा पीटा गया और उसके बाल मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया गया।

मुजफ्फरपुर जिले के बरदह थाना अंतर्गत आसाव गांव निवासी नरेंद्र साहू ने नेनिया के वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसका पुत्र त्रिदेव राजकुमारी निकु टुनटुन करीब पंद्रह वर्ष का है। गांव निवासी श्रीकांत सोनी भीम सेठ पुत्र गोपाल सोनी की गोधरा में श्री ज्वेलर्स नाम से दुकान है। भीम सेठ ने मेरे बेटे को बहला फुसला कर अपने दुकान में नौकर के रूप में रख लिया था। 20 फरवरी को भीम सेठ ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए मेरे बेटे को बड़ी जोड़ी से पीटा और साड़ी से बांध कर पूरे गांव में घुमाया और चोरी के आरोप में पूरे परिवार को फांसी पर लटका कर जान से मारने की धमकी दी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story