×

Azamgarh News: सिर कटी लाश मामले में एडीजी ने अपराधी पर घोषित किया एक लाख का इनाम

Azamgarh News: विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि दो अभियुक्तों रामछवि उर्फ छबिया पुत्र बृजमोहन राम निवासी ग्राम नगरीपार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Shravan Kumar
Published on: 17 Sept 2024 7:03 PM IST
ADG announced a reward of Rs 1 lakh on the inter-district criminal in the case of beheaded body in Azamgarh
X

एडीजी ने आज़मगढ़ में सिर कटी लाश मामले में अंतर्जनपदीय अपराधी पर घोषित किया एक लाख का इनाम: Photo- Social Media

Azamgarh News: पीयूष मोर्डिया एडीजी जोन वाराणसी द्वारा आजमगढ़ के थाना जीयनपुर क्षेत्रान्तर्गत सिर कटी लाश मामले में वांछित शातिर अपराधी शंकर कन्नौजिया की गिरफ्तारी हेतु 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार किया घोषित किया गया है।

बता दें कि 12 जुलाई को कुलदीप सिंह पुत्र शैलेन्द्र कुमार सिंह ग्राम रुद्रपुर भलुही पोस्ट पिपरपाती जनपद महराजगंज ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दिया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके पिता शैलेन्द्र कुमार सिंह का अपहरण कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। 14 जुलाई को शैलेन्द्र कुमार सिंह की सिर कटी लाश बरामद हुई थी।

दो अभियुक्त हुए थे गिरफ्तार

मामले की विवेचना उपनिरीक्षक जफर खां द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि दो अभियुक्तों रामछवि उर्फ छबिया पुत्र बृजमोहन राम निवासी ग्राम नगरीपार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ, छांगुर पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जीयनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

अभियुक्त शंकर कन्नौजिया फरार चल रहा है

शेष एक अभियुक्त शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया निवासी ग्राम हाजीपुर थाना रौनापार फरार चल रहा है। यह एक अन्तर्जनपदीय अपराधी है। इसके विरूद्ध हत्या, लूट, हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों में कुल 09 अभियोग पंजीकृत है। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा 13 सितम्बर को शंकर कन्नौजिया पुत्र लालचन्द कन्नौजिया की गिरफ्तारी हेतु जोन स्तर से 01 लाख रुपएं का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story