×

Azamgarh News: वकील चंद्रशेखर की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन

Azamgarh News: अधिवक्ताओं ने आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि शासन से मृतक अधिवक्ता के परिजनों को पचास लाख रुपया आर्थिक सहायता दिया जाय। अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा मुहैया कराई जाय।

Shravan Kumar
Published on: 28 Jan 2025 10:13 AM (Updated on: 28 Jan 2025 10:14 AM)
Azamgarh News
X

वकील चंद्रशेखर की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के युवा अधिवक्ता के हत्या के विरोध में तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आपात बैठक अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया। अधिवक्ताओं ने आपात बैठक में बस्ती जिला के युवा अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव एडवोकेट की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई और अधिवक्ता के हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की गई।

अधिवक्ता की हत्या से वकीलों में आक्रोश

अधिवक्ताओं ने आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि शासन से मृतक अधिवक्ता के परिजनों को पचास लाख रुपया आर्थिक सहायता दिया जाय। अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा मुहैया कराई जाय। अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि मृतक अधिवक्ता की हत्यारों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए दोषियों का मकान ध्वस्त कराया जाय। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तुरन्त अधिवक्ता हित में प्रोटेक्सन एक्ट लागू किया जाय।

अधिवक्ताओं ने चार सूत्रीय मांग उपजिलाधिकारी को सौंपा

अंत में अधिवक्ताओं ने चार सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल के नाम सम्बोधित उपजिलाधिकारी फूलपुर को देने के लिए संघ अध्यक्ष बिनोद यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का दल तहसील प्रागण में नारेबाजी करते हुए भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंप दिया गया।

इस अवसर पर सतीराम यादव, फूलचन्द यादव, अंगद यादव, नीरज पाण्डे, इम्तेयाज इकबाल, अतुल राय, ओमप्रकाश चौहान, इंदुशेखर पाठक, रमेश चन्द्र शुक्ला, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, पन्ना लाल, सतीश यादव, घनश्याम तिवारी, देशराज यादव,कमलेश सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story