TRENDING TAGS :
Azamgarh News: संत निरंकारी मिशन के तृतीय चरण के प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल - स्वच्छ मन के लिए चलाया सफाई अभियान
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद लालगंज के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन बरसेरवां ब्रांच के सेवा दल द्वारा गोसाईगंज के दिनेश नाथ मंदिर परिसर और अमृत सरोवर पर अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ जल - स्वच्छ मन के लिए सफाई की गई।
Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद लालगंज के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन बरसेरवां ब्रांच के सेवा दल द्वारा गोसाईगंज के दिनेश नाथ मंदिर परिसर और अमृत सरोवर पर अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ जल - स्वच्छ मन के लिए सफाई की गई। मुख्य अतिथि दीनानाथ ने बताया की बाबा हरदेव ने कहा था की स्वच्छ जल - स्वच्छ मन प्रदूषण चाहे अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक होता है। इसलिए जल की सफाई होती रहेगी तो जल जीवन सही रहेगा। और मन स्वच्छ रहेगा तो मानवता कायम रहेगी। इस सफाई अभियान में ब्रांच मुखी मालती देवी, संचालक प्रमोद कुमार, सेवा दल के सदस्य आशीष कुमार, मुन्नीलाल, अशोक, संजीव, शिव वचन, राजाराम, बिजेंद्र, गीता, किरण, अभिलाष ,सुदीक्षा, उषा, सुनीता एवं समस्त सेवा दल के जवान थे।
विदित है कि 23 फरवरी को स्वच्छता अभियान
संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को शंकर करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ 23 फरवरी रविवार को जहां सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित के सान्निध्य में यमुना नदी के छठ घाट, आईटीओ., दिल्ली पर किया जाएगा वहीं सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच-मुजफ्फरनगर में ‘‘स्वच्छ जल -स्वच्छ मन‘‘ का यह स्वच्छता अभियान शुक्रताल में प्रवाहित जीवन व मोक्षदायिनी गंगा-तट पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त किया
इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वस्थ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो सके, जिसमें सन्त निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों सहित साध-संगत के सैकड़ों पुरूष व महिला अनुयायी उपस्थित होकर अपनी सेवायें अर्पित करेंग । नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त किया है।