×

Azamgarh Accident: दूध बेचकर लौट रहे वृद्ध को कार ने मारा धक्का, इलाज के दौरान हुई मौत

Azamgarh Accident: स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Shravan Kumar
Published on: 23 Jan 2025 4:59 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh Accident: जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नेशनल हाईवे 233 पर गुरुवार को सुबह दूध बेचकर वापस आ रहे वृद्ध को आजमगढ़ मुख्यालय की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने धक्का मार दिया। वहीं वृद्ध घायल होकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल पुत्र बागेश्वरी उम्र लगभग 65 वर्ष जो कि प्रत्येक दिन की भांति दूध बेचकर बाजार से घर वापस जा रहा था कि घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही नेशनल हाईवे पर एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक घर पर ही रहकर खेती किसानी करता था। मृतक के पास एक लड़का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही कार समेत चालक को हिरासत में लिया गया।

ग्राम प्रधान ने कहा कि आज सुबह बाबूलाल यादव दूध बेचकर अपने घर जा रहे थे कि सड़क पार करते समय एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक के भाई श्यामलाल ने बताया कि रोज की तरह दूध बेचकर घर आ रहे थे कि सड़क पार करते समय दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। घटना बहुत ही दुखद है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में ले लिया। पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story