TRENDING TAGS :
Azamgarh News: एंटी करप्शन की कार्रवाई से नाराज लेखपालों ने तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन
Azamgarh News: एंटी करप्शन द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल-बोल कर शिकायती पत्र लिखवाया जाता है।
Azamgarh News: एंटी करप्शन टीम व विजलेंस विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई नाराज लेखपालों द्वारा पूरे जनपद में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार कर अपना विरोध-प्रर्दशन किया गया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। सदर तहसील के लेखपाल भी इस मुद्दे को लेकर काफी क्षुब्ध नजर आए। इस दौरान लेखपालों ने कार्य करने की बजाए धरना प्रदर्शन किया। निजामाबाद में विगत दिनों एंटी करप्शन टीम व विजलेंस विभाग द्वारा आजमगढ़ सहित प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने पर कई राजस्व लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को गिरफ्तार किया गया।
एंटी करप्शन टीम व विजलेंस विभाग द्वारा की जाने वाली उक्त कार्रवाई को लेखपाल संघ ने संदिग्ध बताया था। तहसील अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि एंटी करप्शन द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल-बोल कर शिकायती पत्र लिखवाया जाता है। इसके बाद लेखपाल को फंसाकर गिरफ्तार कर लिया जाता है।
अधिकांश प्रकरणों में शिकायती पत्र में लिखित कार्य लेखपाल से संबंधित भी नहीं होता है और ना हीं लेखपाल द्वारा कोई रिश्वत की मांग की गयी होती है। मंत्री लव कुमार राय ने कहा कि तहसील निजामाबाद में कार्यरत लेखपाल रामदयाल त्रिपाठी एवं सगड़ी में कार्यरत लेखपाल यादवेंद्र यादव, रामायण भारद्वाज, केशपाल, सुजीत कुमार के ऊपर एंटी करप्शन टीम व विजलेंस विभाग द्वारा फर्जी ढंग से कार्यवाही की गई है।
ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं तहसील लालगंज मे शनिवार को एंटी करप्शन व विजिलेंस टीम द्वारा जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने के विषय पर दर्जनों लेखपाल राहुल तोमर,अरुण कुमार गुप्ता, अजीत सिंह, महेश चौधरी, भोला आदि के नेतृत्व में तहसील दिवस का बहिष्कार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी लालगंज को सौंपा। उन्होंने कहां की साजिशकर्ताओं द्वारा पैसा लेने के आधार पर लेखपाल को बिना रिश्वत स्वीकार किये ही गिरफ्तार किया जा रहा है।