TRENDING TAGS :
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव सम्पन्न
Azamgarh News: विजय यादव प्रान्तिय उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या नग्ड होती जा रही है। ऐसे स्थित में सरकार को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भती करना चाहिए।
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ आजमगढ़ का वार्षिक अधिवेशन व चुनाव, संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय, मण्डल आजमगढ़, सभागार में जी0 के शर्मा प्रान्त्रीय महामंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष श्याम मोहन सिंह ने किया। अतिथ के रूप में प्रान्तीय मुख्य सलाहकार मुन्नुलाल रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, सोफिया बानो मण्डल मंत्री एवं झिनकू यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए मुन्नुलाल रावत ने कहा कि आजमगढ़ एक ऎसी जिला है जहाँ पर हर समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता है और अपने आप मे यह एक मण्डल है।
मण्डल से आये हुए सभी कर्मचारियों का हौसला अपजारी करते हुए कहा कि तमाम ऐसे शासनादेश जारी हुए है जिन्हे विभागाध्यक्ष अमल में नही लाते है। अमल में लाने के लिये सिर्फ मात्र एक संगठन ही है। इसलिये निष्ठा ईमानदारी के साथ संगठित होईये और संघर्ष करिये। विजय यादव प्रान्तिय उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या नग्ड होती जा रही है। ऐसे स्थित में सरकार को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भती करना चाहिए।
संज्ञान उत्तर प्रदेश सरकार नही ले रही
अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का दोहन कर रही है। तमाम कर्मचाारियों की समस्याएं विभाग के पटल पर और शासन में लम्बित पड़ी हुई है। जिसका संज्ञान उत्तर प्रदेश सरकार नही ले रही है। इस मंच के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति से आग्रह किया कि तमाम शासनादेशों को विभागीय स्तर पर शीघ्र लागू कराया जाय। जिससे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का दैनिक व परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से चल सके और आजमगढ़ के अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी और मिनी आई0टी0आई0 के प्रबन्धक की भर्थना करते हुए कहा कि कर्मचारी सोफिया बानों 18 माह से वेतन बिना सूचना के रोक दिया है। जिससे वह व उनका परिवार भुखमरी के कागार पर आ गया है, जो मानवीय मुल्यो का द्योतक है। जबकि सोफिया बानो उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की मण्डल मंत्री है ऐसे में सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि यथाशीघ्र उनके वेतन का भुगतान कराये नही तो महासंघ आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगा।
सभी पदों पर निर्विरोध घोषित
सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए द्वितीय चरण में कर्मचारियों से नाम मांगा गया, जिसमे मुख्य रूप से मोहम्मद शाहिद, गोपाल प्रसाद, रामनयन प्रसाद, जमुना प्रसाद गौड, तौफिक, भुपेन्द्र नाथ सिंह, रविन्द्र यादव, वीरेन्द्र चौहान, सभी एकल पदो के लिये आवेदन प्राप्त किया गया। जिसे चुनाव अधिकारी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सभी पदो पर निर्विरोध घोषित कर दिया।
मोहम्मद शाहिद जिलाध्यक्ष तैनाती तहसील सदर , गोपाल प्रसाद जिला उपाध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग, नारायण प्रसाद जिला मंत्री विकास भवन, वीरेन्द्र चौहान, जिला उपमंत्री, विकास भवन, जमुना प्रसाद गौड़ जिला कोषाध्यक्ष महिला चिकित्सालय, रविन्द्र यादव जिला उप कोषाध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग, तैफिक जिला संगठन मंत्री पंचायती राज भूपेन्द्र नाथ सिंह, जिला आडिटर कलेक्ट्रेड। उपरोक्त पदाधिकारियों निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आजमगढ़ जिला इकाई शीघ्र एक माह के अन्दर बैठक कर शपथ ग्रहण समारोह तिथि घोषित करें और प्रदेश कार्यकारणी को अवगत कराये।