TRENDING TAGS :
Azamgarh News: एसएलओ के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते किया गिरफ्तार, खाद्य सुरक्षा टीम ने दुकानों पर मारा छापा
Azamgarh News: एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ गौड़ को 22 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ जिले में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता के जांच के लिए खाद्य सुरक्षा टीम ने छापा मारा।
Azamgarh News: उत्तर परदेश के जनपद आज़मगढ़ में एंटी करप्शन टीम की भ्रष्टाचार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले में हलचल मच गई है। बुधवार को एसएलओ दफ्तर में तैनात संप्रति अमीन सौरभ गौड़ को 22 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ जिले में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता के जांच के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल द्वारा वाराणसी आजमगढ़ राज्य मार्ग पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों ताबकतोड़ मारा छापा। आसपास की दुकानों में मचा खलबली।
बता दें कि गिरफ्तार कर टीम उसे सिधारी थाने ले गई, जहां पूछताछ के साथ ही अन्य कार्रवाई में जुट गई। एंटी करप्शन टीम ने इस कार्य में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनंद मिश्रा की भी संलिप्तता पाई, जिसके कारण उन्हें भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है।
टीम प्रभारी हरिबंश कुमार शुक्ला ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव निवासी उमेश चंद्र की जमीन, जिस पर नलकूप और मकान स्थित था, वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी। इसके मुआवजे के भुगतान के लिए उमेश काफी दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे थे। संप्रति अमीन सौरभ द्वारा उनसे 22 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। जिसे न देने पर उनके मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा था। बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाकर जब उमेश थक गए तो उन्होंने एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। टीम ने रणनीति के तहत उमेश को संप्रति अमीन के पास भेजा। जैसे ही केमिकल लगे नोटों को उमेश ने सौरभ को थमाया, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
इस प्रकरण में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा की संलिप्तता भी पाई गई है। जिसके कारण एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक आनन्द मिश्रा वरिष्ठ को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है। टीम में टीम प्रभारी हरिवंश कुमार शुक्ला, निरीक्षक श्याम बाबू, निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी, ओमकार सिंह यादव, विकास कुमार जायसवाल, नन्द लाल शर्मा, अमित सिंह, मुकेश कुमार पटेल, विपिन कुमार तिवारी, पंकज सिंह शामिल रहे।
खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रतिष्ठानों और ढाबो पर मारा ताबड़ तोड़ छापा, दुकानों मे मचा खलबली
जनपद आजमगढ़ में खाद्य सुरक्षा टीम ने शीशा ढ़ाबा, आंगन ढ़ाबा, मिश्री मलाई ढ़ाबा, जायका ढ़ाबा, महफिल ढ़ाबा, अन्नपूर्णा यात्री प्लाजा, जय बूढ़ऊ बाबा ढ़ाबा, नैतिक ढ़ाबा, चौहान फास्ट फूड एवं जलपान गृह, वमार्जी ढ़ाबा तथा हबीबुर्र रहमान, श्रवण कुमार यादव, अरूण कुमार गुप्ता, विजय चौहान, योगेन्द्र चौहान के मिष्ठान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ जैसे 6 दूध, 1 छेने की मिठाई, 1 सरसों के तेल 3 पनीर, 1 चमचम मिठाई, 1 अरहर दाल, 1 रिफाइण्ड तेल आदि के कुल 14 नमूनें सग्रहित किये गये।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/ न्याय निर्णयन अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग के खाद्य अपमिश्रण के वादों में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत माह जुलाई, में कुल 44 वादों का निस्तारण किया गया एवं कुल रू0 5,71,000.00 का अर्थदण्ड खाद्य कारोबारकतार्ओं पर अधिरोपित किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य) सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत छापेमार कार्यवाही अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि वे खुले एवं अस्वच्छकर परिस्थिति में भण्डारित खाद्य पदार्थो का सेवन कदापि न करें। उक्त छापेमार दलों में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, बेबी सोनम, अमर नाथ, गोविन्द यादव, कीर्ति आनन्द, रजनीश कुमार, संजय कुमार तिवारी तथा सुचित प्रसाद सम्मिलित रहें।